What Is Blue Chip Share In Hindi – ब्लू चिप शेयर क्या है :अगर आप भी उन लोगों में शामिल है, जो शेयर बाज़ार में निवेश करके अच्छा रिटर्न पाने की इच्छा रखते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि हम इस आर्टिकल में ब्लू चिप शेयर (What is Blue Chip Share in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं।
जिसके शेयर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और इस प्रकार के शेयर में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलती। तो चलिए दोस्तों जानते हैं; कि ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) क्या है? इसमें लाभ एवं जोखिम की संभावना कितनी रहती है। आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
विषय सूची
ब्लू चिप शेयर किसे कहते हैं – What is Blue Chip Share In Hindi
शेयर मार्केट में उपलब्ध सबसे बेहतरीन यानी अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर को ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) कहते हैं। यह मार्केट का सबसे विश्वसनीय और ज्यादा ट्रेड किए जाने वाला शेयर है। ब्लू चिप शेयर वाली कंपनियाँ आर्थिक रूप से काफी मजबूत होती है। इनका बाज़ार पूंजीकरण (Market Capitalization) बहुत ज्यादा होता है।
जिसकी वजह से शेयर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव का इन पर कुछ खास असर नहीं पड़ता है। यदि हम कुछ खास ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) वाली कंपनियों का नाम बताएँ, तो उनमें एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), टाटा (TATA), रिलायंस (RELIANCE), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK), जैसी अन्य कई कंपनियों का नाम शामिल है।
ब्लू चिप शेयर में निवेश करने के फायदे – What is Benefits of investing in Blue Chip Stocks in Hindi
- लॉन्ग टर्म में ब्लू चिप शेयर अच्छा वित्तीय प्रदर्शन करता है। जिसके कारण इसमें में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
- इस प्रकार के शेयर में (Blue Chip Share) अस्थिरता की संभावना काफी कम रहती है। जिसके कारण इस शेयर में डाउन साइड रिक्स कम होता है और अपने निवेशकों को निश्चित लाभांश प्राप्त करता है।
- ब्लू चिप शेयर में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें निवेशकों को जोखिम कम रहता है। वास्तव में देखा जाए तो ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) निरंतर लाभांश देने वाला शेयर है। इसलिए यह निवेशकों को काफी आकर्षित करता है।
ब्लू चिप शेयर में निवेश करने के नुकसान – What is Disadvantages of investing in Blue Chip Stocks)
- ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) औसतन यानी अन्य शेयर के मुकाबले काफी कम रिटर्न देता है। क्योंकि इस प्रकार के शेयर में ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने की संभावना काफी कम रहती है।
- छोटे निवेशकों के लिए ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) उपयुक्त नहीं होता है। क्योंकि इसके प्रति शेयर की प्राइस काफी अधिक होती है। जिसकी वजह से छोटे निवेशक ब्लू चिप के शेयर नहीं खरीद सकते।
- इस प्रकार के शेयर में निवेश करना घाटे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि ब्लू चिप शेयर (Blue Chip Share) हमेशा ब्लू चिप नहीं रहता। उदाहरण के लिए पहले भारतीय एयरटेल का नाम ब्लू चिप कंपनियों की लिस्ट में शामिल था। लेकिन जिओ (JIO) के आने से ब्लू चिप कंपनियों के लिस्ट से एयरटेल का नाम हट गया।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है?
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया कि ब्लू चिप शेयर क्या होता है? (What is Blue Chip Share In Hindi) इसमें निवेशकों को क्यों निवेश करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल (What is Blue Chip Share in Hindi) काफी पसंद आया होगा। यदि आपके मन में ब्लू चिप शेयर को लेकर कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएँ। हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।
इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही नेट बैंकिंग और शेयर मार्केट से जुड़े खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।