What is Bonus Share in Hindi – बोनस शेयर क्या होता है

What is Bonus Share in Hindi – बोनस शेयर क्या होता है : मेरे दोस्त पवन ने पिछले वर्ष 2021 में एस के कंपनी का शेयर खरीदा था। जिसने अप्रैल के दौरान 2:1 के अनुपात में अपने कंपनी के शेरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। लेकिन पवन अभी शेयर मार्केट में नये है, उन्हें यह पता नहीं है कि बोनस शेयर क्या होता है (What Is Bonus Share) कंपनी बोनस शेयर कब जारी करती है और बोनस शेयर के क्या फायदे और नुकसान है। Advantages and Disadvantages of Bonus Shares जानते हैं, इसके बारे में सब कुछ विस्तार से।

बोनस शेयर किसे कहते हैं – What is Bonus Share in Hindi

व्यापार के माध्यम से शेयर बाज़ार (Share Market) में जब किसी कंपनी को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है, तो लाभ के पूंजी में से एक छोटा सा हिस्सा सरप्लस (Surplus) में सुरक्षित रखता है और आने वाले भविष्य में सरप्लस में से अपने कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए जो शेयर जारी करता है। उसे बोनस शेयर (Bonus Share) कहा जाता है।

कंपनियाँ कैसे वितरित करती है बोनस शेयर (How do Companies Distribute Bonus Shares in Hindi)

How do Companies Distribute Bonus Shares in Hindi

बोनस शेयर एक प्रकार का डिविडेंड है, जो अपने शेयर होल्डर्स को पुरस्कृत करने के लिए कंपनियाँ देती हैं। आमतौर पर कंपनियाँ बोनस शेयर (Bonus Share) एक खास अनुपात में देती है। जिसके अनुसार अगर अनुपात 2:1 हैं, तो शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले 2 बोनस शेयर मिलता है। इस प्रकार से शेयरहोल्डर्स के पास उस कंपनी के कुल 3 शेयर हो जाएंगे।

कंपनियाँ बोनस शेयर क्यो जारी करती हैं – Why do Companies Issue Bonus Shares in Hindi

कंपनियाँ हर साल बोनस शेयर (Bonus Share) जारी नहीं करती बल्कि जब उन्हें मुनाफा होता है, या कंपनी के शेयर प्राइस (Share Price) बढ़ गये हो, कंपनी के सरप्लस (Surplus) में ज्यादा पैसा हो, तब कंपनियाँ शेयर की प्राइस कम करने एवं नये निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करती है।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर जारी करने वाली कंपनियाँ (Highest Bonus Share Issuing Companies in Hindi)

  • आईटी सेक्टर से जुड़ा हुआ विप्रो एलटीडी लिमिटेड (Wipro Ltd.)
  • आईटी सेक्टर की दिग्गज इंफोसिस लिमिटेड कंपनी (Infosys Ltd.)
  • वायरिंग हार्नेस डिजाइन करने वाली मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी (Motherson Sumi Systems Ltd.)
  • कंट्रक्शन और इंजीनियरिंग कार्यों से जुड़ी हुई लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी (Larsen & Toubro Ltd.)
  • इंजन ऑयल से जुड़ा हुआ कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड कंपनी (Castrol India Ltd.)

बोनस शेयर के फायदे क्या है (What are the advantages of Bonus Shares in Hindi)

  • बोनस शेयर (Bonus Share) से कंपनी के शेयरहोल्डर्स को यह लाभ प्राप्त होता है कि उन्हें बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के भुगतान किये ही उन्हें फ्री में शेयर मिल जाता है और उन्हें लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलता है।
  • अगर हम बात करें कि बोनस शेयर (Bonus Share) से कंपनी को क्या लाभ होता है, तो हम आपको बता दें कि बोनस शेयर जारी करने का मुख्य उद्देश्य कंपनी के ऊपर इन्वेस्टर्स का विश्वास बढ़ाना है और अपने शेयर प्राइस का मूल्य सस्ता करना है।

बोनस शेयर से होने वाले नुकसान (What are the disadvantages of Bonus Share in Hindi)

  • जब कंपनी बोनस शेयर (Bonus Share) अपने निवेशकों को वितरित करती है, तो ऐसे में शेयर की संख्या बढ़ जाती है और शेयर की संख्या बढ़ने के कारण प्रति शेयर की कमाई कम हो जाती है।
  • जब कंपनियाँ बोनस शेयर (Bonus Share) निवेशकों को देती है, तो उन्हें इसके बदले नगद रुपये प्राप्त नहीं होते है। जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के धन जुटाने की क्षमता कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया है कि बोनस शेयर क्या होता है (What is Bonus Share in Hindi) बोनस शेयर कंपनियाँ क्यों जारी करती है बोनस शेयर लाभ और नुकसान क्या है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही नेट बैंकिंग और शेयर मार्केट से जुड़े खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।

2 thoughts on “What is Bonus Share in Hindi – बोनस शेयर क्या होता है”

Leave a Comment