Miracles of Your Mind book Summary in Hindi

MIRACLES-OF-YOUR-MIND-BOOK-SUMMARY-IN-HINDI

इंसान का मन तो एक होता है, लेकिन इसके दो अलग- अलग पहलू या काम होते हैं। दोनों में से प्रत्येक मन स्वतंत्र रूप से काम करने में सक्षम होता है और मिलकर काम करने में भी। एक मन को हम चेतन मन कहते हैं, क्योंकि यह बाहरी चीज़ों से सरोकार रखता है । दूसरे को हम अवचेतन मन कहते हैं।