How many Sectors in Stock Market in India in Hindi – शेयर मार्केट में कितने सेक्टर होते है

How many Sectors in Stock Market in India in Hindi – शेयर मार्केट में कितने सेक्टर होते है: इन दिनों भारतीय बाज़ार में शेयर मार्केट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आजकल हर कोई शेयर मार्केट में निवेश करके बेहतर रिटर्न पाना चाहता है। लेकिन शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि भारतीय शेयर मार्केट में सेक्टर कितने प्रकार के होते हैं।

ताकि निवेशक जरूरतों के हिसाब से किस सेक्टर में निवेश करना है, यह फैसला ले सके। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं। भारतीय शेयर मार्केट में सेक्टर कितने प्रकार के होते हैं (How many Sectors in Stock Market in India in Hindi) उनके नाम क्या है जानते हैं सब कुछ विस्तार से आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

शेयर मार्केट में कितने सेक्टर होते है – How many Sectors in Stock Market in India in Hindi

How many Sectors in Stock Market in India

शेयर बाज़ार में विभिन्न प्रकार के सेक्टर होते हैं जिनमें होने वाले उतार-चढ़ाव का एनालिसिस करके निवेशक निवेश करता हैं। भारतीय शेयर मार्केट में सेक्टर मुख्य रूप से 11 प्रकार के होते हैं। जो निम्नलिखित है

  1. फाइनेंसियल सेक्टर (Financial Sector)
  2. हेल्थ केयर सेक्टर (Health Care Sector)
  3. रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector)
  4. एनर्जी सेक्टर (Energy Sector)
  5. संचार सेवाएँ सेक्टर (Communication Sector)
  6. उद्योग सेक्टर (Industrials Sector)
  7. सूचना प्रौद्योगिक (Information and Technology Sector)
  8. कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर (Consumer Staples Sector)
  9. उपयोगिता सेक्टर (Utilities Sector)
  10. मटेरियल सेक्टर (Materials sector)
  11. ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector)

फाइनेंसियल सेक्टर – What is Financial Sector in Hindi

इस सेक्टर में वित्तीय कंपनियाँ शामिल हैं, जैसे बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, इंश्योरेंस कंपनियाँ, परिसंपत्ति प्रबंधन, कंज्यूमर फाइनेंस जैसी कंपनियाँ शामिल है।

हेल्थ केयर सेक्टर – What is Health Care Sector in Hindi

शेयर बाज़ार के इस क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकरण तैयार करने वाली कंपनियाँ, बायोटेक्नोलॉजी कंपनियाँ, इसके अलावा इस सेक्टर में हेल्थ केयर के सभी वस्तुएँ सप्लाई से लेकर डिसटीब्यूशन तक का कार्य करने वाली कंपनियाँ शामिल है।

रियल एस्टेट सेक्टर – What is Real Estate Sector in Hindi

आज के समय में सबसे ज्यादा लोग रियल एस्टेट सेक्टर में इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न पा रहे हो। इस सेक्टर में शामिल कंपनियाँ प्रॉपर्टी डेवलपर का काम करती हैं। इसके अलावा इस सेक्टर में जमीन, फ्लैट, ऑफिस, व्यवसाय घर आदि खरीदने या बेचने का बिजनेस होता है।

एनर्जी सेक्टर – What is Energy Sector in Hindi

एनर्जी सेक्टर की कंपनियाँ आम जनता को गैस, तेल, कोयला, नेचुरल आयल और इथेनॉल जैसे विभिन्न संसाधनों का निर्माण करती है। इस सेक्टर के सबसे बड़ी कंपनिया अडानी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड है।

संचार सेवाएँ सेक्टर – What is Communication Sector in Hindi

इस सेक्टर में कई कंपनियाँ शामिल है, जो दूरसंचार सेवाएँ, मीडिया मनोरंजन की सेवाऐ, के अलावा इंटरनेट सेवा, स्ट्रीमिंग सेवा, सोशल मीडिया सेवा प्रदान करती है। इस सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जिओ और एयरटेल है।

उद्योग सेक्टर – What is Industrials Sector in Hindi

शेयर मार्केट के इस सेक्टर में विद्युत उपकरण, एयरोस्पेस उपकरण, डिफेंस के लिए हथियार तैयार करने वाली कंपनियाँ और मशीनरी, वाणिज्य आपूर्ति, परिवहन ढांचा तैयार करने वाली कंपनियाँ शामिल हैं। मटेरियल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी ईएलजीआई उपकरण लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड है।

सूचना प्रौद्योगिक सेक्टर – What is Information and Technology Sector in Hindi

सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर वितरण, आईटी सेवाएँ देने वाली कंपनियाँ, कंप्यूटर पार्ट्स निर्माण करने वाली कंपनियाँ, के अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी कंपनियाँ शेयर मार्केट के इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में शामिल है।

कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर – What is Consumer Staples Sector in Hindi

इस सेक्टर में भोजन, घरेलू उत्पाद वस्तुएँ, तंबाकू, सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक उत्पाद करने वाली कंपनियाँ शेयर मार्केट में शामिल है। इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियाँ डाबर इंडिया लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड है।

उपयोगिता सेक्टर – What is Utilities Sector in Hindi

हम आपको पहले ही उर्जा सेक्टर के बारे में बता चुके हैं। इस सेक्टर में वह कंपनियाँ शामिल है जो ऊर्जा स्रोत के बारे में पता लगाते हैं और उसका उत्पादन करते हैं। यूटिलिटी सेक्टर एनटीपीसी (NTPC) गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL INDIA L.T.D) पावर ग्रिड कॉर्प (POWER GRID CORP) जैसी कंपनियों से बना है।

मटेरियल सेक्टर – What is Materials Sector in Hindi

मटेरियल सेक्टर में वह कंपनियाँ शामिल है, जो उद्योग निर्माण के लिए मटेरियल तैयार करती हैं। इन सभी के अलावा रसायन निर्माण, धातु, कागज, कंटेनर, पैकेजिंग, बिल्डिंग निर्माण जैसे मटेरियल तैयार करने वाली कंपनियों को शेयर बाज़ार के मटेरियल सेक्टर में शामिल किया गया।

ऑटोमोबाइल सेक्टर – What is Automobile Sector in Hindi

इस सेक्टर में ट्रैक्टर, वाणिज्य वाहन, कार, तीन पहिया वाहन निर्माण करने वाली कंपनियाँ शेयर बाज़ार में शामिल है। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियाँ बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर है।

ये भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल (How many Sectors in Stock Market in India in Hindi) के माध्यम से आपको बताया की भारतीय शेयर मार्केट में कितने सेक्टर होते हैं (How many Sectors in Stock Market in India in Hindi) उन विभिन्न सेक्टरों के नाम क्या है। हम उम्मीद करते हैं आप इसे अच्छी तरह समझ गए होंगे।

अगर आपको आर्टिकल (How many Sectors in Stock Market in India in Hindi) पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।

Leave a Comment