How to Get Home Loan in Hindi – होम लोन कैसे लें?

How to Get Home Loan in Hindi – होम लोन कैसे लें? : जॉब करने वाला एक साधारण सा व्यक्ति जब घर बनवाने या खरीदने का सपना देखता है। तो उसके पास इतना पर्याप्त पैसा नहीं रहता है कि वह अपना खुद का घर बना सके या खरीद सके। इसलिए अपने घर बनाने के सपनों को सकार करने के लिए वह व्यक्ति बैंक की मदद लेता है। जिसे हम होम लोन के नाम से जानते हैं।

तो चलिए दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि होम लोन कैसे लें? (How to Get Home Loan in Hindi) होम लोन क्या है? और यह कितने प्रकार के होते हैं? होम लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं। जानते हैं इसके बारे में सब कुछ विस्तार से आर्टिकल को पूरा अवश्य पढे।

होम लोन क्या है – What is Home Loan?

होम लोन कैसे लें?

हम सभी का सपना होता है। अपना खुद का घर हो। इस सपने को पूरा करने के लिए हम जो पैसे बैंक द्वारा घर खरीदने या बनवाने के लिए लेते हैं। उसे होम लोन (Home Loan) कहा जाता है। आपको घर बनवाने के लिए कुल जितनी भी राशि की आवश्यकता है। उसका 75% राशि बैंक द्वारा होम लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि बैंक कुछ नियमों, शर्तों के तहत ही लोन देती है।

होम लोन मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं – What are the Types of Home Loans in Hindi

  1. नया घर खरीदने के लिए लोन (New Home Purchase Loan)
  2. नया घर निर्माण कराने के लिए होम लोन (Home Construction Loan)
  3. घर सुधार लोन (Home Renovation Loan)
  4. जमीन खरीदने के लिए लोन (Land Purchase Loan)
  5. संयुक्त रूप से गृह निर्माण के लिए लिया गया होम लोन (Joint Home Loan)
  6. एन आर आई हाउसिंग लोन (NRI Home Loan)
  7. ब्रिज शॉर्ट टाइम होम लोन (Bridge Shorts Time Home Loan)

How to Get Home Loan in Hindi – होम लोन कैसे लें?

होम लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होना चाहिए और आवेदक भारतीय नागरिक, या भारतीय एनआरआई प्रवासी (NRI) होना चाहिए। इसके अलावा होम लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास खुद का रोजगार एवं उसकी सैलरी 30000 रुपये प्रतिमाह हो। इसके बाद आप जिस संस्था द्वारा होम लोन लेना चाहते हैं उसके ब्याज दरों की तुलना अन्य बैंकों द्वारा करें। जब बैंक के सभी नियमों से आप संतुष्ट हो जाते हैं। तो होम लोन के लिए अप्लाई कर दे।

होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for Home Loan

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट साइज 3 फोटो / वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी।
  • उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • प्रॉपर्टी पेपर / भूमि कब्जा प्रमाण पत्र
  • घर निर्माण में लगने वाले खर्च का विस्तृत विवरण
  • 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र / सैलरी स्लिप इत्यादि।
  • वर्तमान लोन विवरण यदि किसी बैंक से लिया हो तो।

भारत में कम ब्याज दर पर होम लोन देने वाली बैंक – Low Interest Rate Home Loan Banks in India

एसबीआई बैंक (State Bank of India): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.55% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर उधारकर्ता को होम लोन प्रदान करता है। इन सभी के अलावा महिला उधारकर्ता के लिए होम लोन पर एसबीआई बैंक द्वारा लगने वाले ब्याज दर में 0.05% की छूट मिलती है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank): एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 7.60% प्रतिवर्ष ब्याज दर 5 करोड़ रुपये तक का लोन देती है। जिसे चुकाने की अवधि 30 वर्ष तक होती है। यह बैंक अपने ग्राहकों को ईएमआई में छूट भी प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना की होम लोन क्या होता है, होम लोन कैसे लें? (How to Get Home Loan in Hindi) यह कितने प्रकार के होते हैं? और होम लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।

Leave a Comment