How to Get Security Loan in Hindi – सिक्योरिटी लोन कैसे लें : जब हमें किसी जरूरी कार्य के लिए तुरंत पैसे की आवश्यकता होती है, तो हम अपने शेयर्स (Shares) को बेचने के बजाय बैंक में गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। हालांकि इस प्रकार के लोन लेने में थोड़ा टाइम लगता है। लेकिन सिक्योरिटी (Security) को गिरवी रखकर लोन लेने का फायदा यह है। इसमें बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
इसमें शेयर के प्राइस का लगभग 85% पैसा कर्ज के रूप में ले सकते हैं। तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं सिक्योरिटी लोन कैसे लें (How to Get Security Loan in Hindi) सिक्योरिटी लोन क्या होता है (What is Security Loan) सिक्योरिटी लोन लेने के लिए कौन-कौन से महत्त्वपूर्ण दस्तावेज लगते हैं।
विषय सूची
सिक्योरिटी लोन क्या है – What is Security Loan
इमरजेंसी में कई बार पैसों की जरूरत पड़ने पर इक्विटी शेयर, डीमेट शेयर, म्यूचल फंड बॉन्ड, बीमा पॉलिसी को गिरवी रखकर हमें बैंकों से आसानी से लोन मिल जाता है। जिसे सिक्योरिटी लोन (security loan) कहा जाता है। डेब्ट म्युचुअल फंड के सिक्योरिटी को बैंकों में जमा करके 80% से 85 धनराशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
How to Get Security Loan in Hindi – सिक्योरिटी लोन कैसे लें
सिक्योरिटी लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिक्योरिटी अगेंस्ट लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए। लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की वार्षिक आय 3 लाखों रुपये से ज्यादा हो। आवेदक जिस सिक्योरिटी को गिरवी रख कर लोन लेना चाहता है उसकी कीमत आवश्यक ऋण मूल्य से मेल खाता हो। जब आप बैंक द्वारा जारी किए गए सारे डॉक्यूमेंट और रूल्स को फॉलो कर लेते हैं। तब आप सिक्योरिटी अगेंस्ट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिक्योरिटी लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for Security Loan
- आधार कार्ड पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- कैंसिल चेक बुक
- डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट
- इन्वेस्टमेंट होल्डिंग प्रूफ
कम ब्याज दर पर सिक्योरिटी लोन देने वाले बैंक – Banks offering Security Loans at Low Interest Rates
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऋणदाता की सूची में पहले नंबर पर आता है। जो सिक्योरिटी (security) के एवज में 9.90% ब्याज दर पर उधारकर्ता को लोन देता है। हालांकि ब्याज दर की यह संख्या सांकेतिक है। बैंक से लोन लेने से पहले वर्तमान ब्याज दरों की जांच कर लें।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): एचडीएफसी बैंक भारत के सिक्योरिटी लोन प्रदान करने वाली बैंकों में से एक है। जो इक्विटी शेयर, डीमैट शेयर, म्यूच्यूअल फंड बांड्स के प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर 8.80% से लेकर 9.70% की ब्याज दर पर उधारकर्ता को लोन प्रदान करता है।
सिक्योरिटी लोन सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बातें – Some Important Point for Security Loan
- आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट ऑफ इंडिया जैसे बैंकों में सिक्योरिटी अगेंस्ट लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- सिक्योरिटी अगेंस्ट लोन जब आप चुका नही पाते तो बैंक शेयर को बेचकर अपना पैसा वसूल कर लेती है।
- कुछ बैंक लोन का ब्याज हर महीने वसूलती हैं, और मूलधन लोन अवधि समाप्त होने के बाद चुकाने का विकल्प मुहैया कराती है।
- सिक्योरिटी अगेंस्ट लोन (LAS) को आमतौर पर 36 महीने के अंदर ही चुकाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें:
अंतिम शब्द
जैसा कि दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया है कि सिक्योरिटी लोन कैसे लें, (How to Get Security Loan in Hindi) सिक्योरिटी लोन क्या होता है, सिक्योरिटी लोन बैंकों द्वारा कैसे मिलता है और कौन-कौन से महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लगते हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।