How to Get a Personal Loan in Hindi – पर्सनल लोन कैसे लें : जब लोगों को तुरंत किसी जरूरी कार्य के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है तो वह पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं। इस प्रकार का लोन लोग शादी विवाह के खर्चे, मेडिकल खर्च, पार्टी खर्च के लिए लेते हैं। पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड लोन माना जाता है। इसलिए पर्सनल लोन देने वाली बैंक इस प्रकार के लोन में ब्याज ज्यादा लेती है। तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं पर्सनल लोन कैसे लें (How to Get a Personal Loan in Hindi), पर्सनल लोन क्या होता है (What is Personal Loan) और (Types of Personal Loan) यह कितने प्रकार का होता है।
विषय सूची
पर्सनल लोन क्या है – What is Personal Loan
पर्सनल लोन में उधारकर्ता को सिक्योरिटी के तौर पर कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड लोन माना जाता है। यह बाकी लोन जैसे कार लोन, होम लोन से अलग होता है। इस प्रकार के लोन उधारकर्ता अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लेता हैं।
पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं – Types of Personal Loan in Hindi
- एन.आर.आई व्यक्तिगत लोन (NRI Personal Loan)
- हॉलीडे व्यक्तिगत लोन (Holiday Personal Loan)
- फ्रेशर फंडिंग व्यक्तिगत लोन (Fresher Funding Personal Loan)
- ट्रैवल पर्सनल लोन (Travel Personal Loan)
- मेडिकल पर्सनल लोन (Medical Personal Loan)
How to Get a Personal Loan in Hindi – पर्सनल लोन कैसे लें
बैंक द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर बेहतर होना चाहिए। आमतौर पर बैंक जिनका सिबिल स्कोर 650 या 560 से भी कम रहता है। उन्हें पर्सनल लोन स्वीकृत नहीं करती है। पर्सनल लोन के लिए आपका सिविल स्कोर कम से कम 700 प्लस चाहिए।
यदि ऐसे में आपका सिविल स्कोर 700 से ज्यादा हो, तो आपको आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने नजदीकी ब्रांच विजिट करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें। जब बैंक आपके दिए हुए डॉक्यूमेंट से संतुष्ट हो जाएगा। तब बैंक आपको पर्सनल लोन देने के लिए सहमति दे देता है।
पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required for personal loan)
- वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप जीएसटी भरने का प्रमाण पत्र
- दुकान का लाइसेंस पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल रिपोर्ट
कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देने वाली बैंक – Bank offering Personal Loan at Low Interest Rate
यूनियन बैंक (Union Bank): यूनियन बैंक सबसे सस्ता 8.90% ब्याज दर पर उधारकर्ता को पर्सनल लोन (personal loan) मुहैया करा रही है। यदि आप यूनियन बैंक से 5 लाखों रुपये 5 साल के लिए पर्सनल लोन के तौर पर ले रहे हैं। तो आपको इस ब्याज दर के अनुसार 10, 355 रुपये प्रतिमाह ईएमआई चुकानी होगी।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank): अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से 5 साल के लिए 2 लाख रुपये पर्सनल लोन के तहत लेते हैं। तो उस पर 8.95% प्रतिवर्ष ब्याज चुकाना होगा। इसमें ब्याज सहित लोन चुकाने की अवधि 12 महीने से 60 महीने तक की होती है।
ये भी पढ़ें:
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने इस पोस्ट के माध्यम से बताया पर्सनल लोन कैसे लें (How to Get a Personal Loan in Hindi), पर्सनल लोन क्या होता है (What is Personal Loan) यह कितने प्रकार के होते हैं (Types of Personal Loan in Hindi) और पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।