How to Get Gold Loan in Hindi – गोल्ड लोन कैसे लें

How to Get Gold Loan in Hindi – गोल्ड लोन कैसे लें : इमरजेंसी या जरूरत पड़ने पर लोग बैंक के पास सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं। इसमें सोने की रकम का 80% रुपया लोन के तहत मिलता है। यह एक प्रकार का सिक्योर लोन है जिसमे बैंक आपके सोने को लॉकर में सुरक्षित रखकर गोल्ड लोन देती है। गोल्ड लोन (gold loan) लेने का सबसे महत्त्वपूर्ण फायदा यह है कि अन्य लोन के मुकाबले इसमें आपको लोन की धन राशि पर कॉफी कम ब्याज देना पड़ता है।

तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं गोल्ड लोन कैसे लें (How to Get Gold Loan in Hindi) गोल्ड लोन क्या है (What is Gold Loan) गोल्ड लोन लेने के लिए कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं।

गोल्ड लोन क्या है – What is Gold Loan

गोल्ड लोन कैसे लें

इस प्रकार के लोन को सिक्योर्ड लोन माना जाता है। यहाँ आप लोन की राशि प्राप्त करने के लिए सोने को बैंक के पास गिरवी रखते हैं। जब तक आप गोल्ड लोन के तहत लिए हुए पैसे का भुगतान ब्याज सहित नहीं कर देते तब तक बैंक आपके सोने को लॉकर में सुरक्षित रखती है। इस प्रकार का लोन आकस्मिक जरूरतों जैसे घर की मरम्मत, मेडिकल खर्च, हायर एजुकेशन, शादी विवाह के लिए लिया जाता है।

How to Get Gold Loan in Hindi – गोल्ड लोन कैसे लें?

गोल्ड लोन लेना सबसे आसान प्रोसेस है। इसमें आप अपने सोने को गिरवी रखकर बैंक द्वारा ऋण राशि प्राप्त कर लेते हैं। इसके लिए बस आपको जरूरी डॉक्यूमेंट और सोने को जिस बैंक के पास गिरवी रखना चाहते हैं। वहाँ के ब्रांच में विजिट करना होगा।

उसके बाद बैंक सोने की वजन, शुद्धता और जरूरी डॉक्यूमेंट की जांच करके सोने के मूल्य का 75% तक धनराशि बैंक आपको लोन देता है। आप चाहे तो ऑनलाइन तरीके से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for Gold Loan

  • वोटर आईडी आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो ड्राइविंग लाइसेंस
  • गोल्ड की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट होनी चाहिए।
  • इनकम प्रूफ

कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने वाले बैंक – Banks offering Gold Loan at Low Interest Rate

फेडरल बैंक (Federal Bank): फेडरल बैंक अपने कस्टमर को सबसे कम ब्याज दर 6.99% पर गोल्ड लोन मुहैया करा रहा है। फेडरल बैंक गोल्ड लोन (gold loan) के तहत 1000 रुपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए का लोन देता है।

एसबीआई बैंक (SBI Bank): हमारे देश के सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सलाना 7.50% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है। SBI Bank में गोल्ड लोन के तहत 20 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

गोल्ड लोन का भुगतान न करने पर बैंक क्या करती हैं – What Banks do in case of Non-payment of Gold Loan

गोल्ड लोन (Gold Loan) को बैंक द्वारा तय किए गये समय अवधि के अंदर ब्याज सहित नहीं लौटाते हैं, तो बैंक लेट पेमेंट चार्ज वसूलती है। रिमाइंडर लेटर भेजती है, इसके बावजूद अगर आप लोन का पैसा नहीं चुका पाते तो आपके सोने को बेचकर बैंक बकाया वसूल कर लेती है।

ये भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया गोल्ड लोन कैसे लें (How to Get Gold Loan in Hindi) गोल्ड लोन क्या होता है (What is Gold Loan) इसे प्राप्त करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।

Leave a Comment