दोस्तों इस लेख (What is the Best Way to Think in Hindi) के माध्यम से में आपसे Brian Tracey की बुक Get Smart से सही तरीके से सोचने की तकनीक यानी कि Best Thinking के 7 R (अगर जीवन में सफल होना है तो ऐसे सोचें) आपसे शेयर करूँगा, जिससे आपकी सोचने की शक्ति बढ़ेगी, और आप जान पाएंगे की हमें किस तरह से सोचना चाहिए।
कई बार एक सादा सा आइडिया भी आपके लिए कारगर हो सकता है और आपको अपनी परिस्थितियों को नए सिरे से देखने का साहस दे सकता है। बस आपको अपने सामने आने वाली हर संभावना के लिए खुद को खुला रखना है और मान कर चलना है कि आप ग़लत भी हो सकते हैं। किसी काम को करने का कोई और बेहतर उपाय भी हो सकता है और ऐसा होता भी है।
What is the Best Way to Think in Hindi
अगर जीवन में सफल होना है तो ऐसे सोचें
तो बिना किसी डेरी की करते है काम की बात
विषय सूची
1. Rethinking (रीथिंकिंग)
फिर से विचार करें, आपको एक बार थम कर, सारी स्थिति पर नए सिरे से विचार करना होगा। अपने आप से ये तीन सवाल करें :
- मैं क्या करने की कोशिश कर रहा हूँ?
- मैं इसे कैसे करने की कोशिश कर रहा हूँ।
- क्या इसे करने का कोई और बेहतर उपाय हो सकता है?
जब भी आपको अपने लक्ष्यों की ओर जाने की दिशा में निराशा का सामना करना पड़े तो पीछे हटें और स्वयं से ये तीन सवाल करें। आप पाएंगे कि आप जो कर रहे हैं, वह सही नहीं है या उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना आप उसे मान रहे थे। और अगर आप स्वयं से बेहतर उपाय के बारे में पूछते हैं तो आपके दिमाग में अनंत संभावनाओं के लिए द्वार खुल जाएँगे, क्योंकि किसी भी काम को करने का एक बेहतर उपाय हमेशा मौजूद होता है। (What is the Best Way to Think in Hindi)
2. Reevaluating (रीवेल्यूएटिंग)
नए सिरे से करें आकलन, आपको जीरो—बेस थिंकिंग का अभ्यास करना होगा और काम को अलग तरह से करने की संभावनाओं पर गौर करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे की जीरो बेस थिंकिंग क्या है?
जीरो—बेस्ड थिंकिंग, जीरो—बेस्ड एकाउंटिंग से आई है। जीरो—बेस्ड थिंकिंग में, आप स्वयं से खुल कर पूछते हैं, ‘क्या कोई ऐसा काम है जो मौजूदा जानकारी को ध्यान में रखते हुए, दोबारा किए जाने वाले कामों की सूची में शामिल नहीं किया जाना चाहिए?’
जब भी आप वर्तमान हालात से नाखुश हों तो अपने आप से पूछें कि अगर आपके पास यह जानकारी पहले से होती, जो अब है तो क्या आप इस हालात में जाना चाहते? अगर इसका जवाब हाँ में है तो देखें कि आप इस हालात से जल्दी से जल्दी बाहर आने के लिए क्या और कैसे कर सकते हैं।(What is the Best Way to Think in Hindi)
3. Reorganizing (रीआर्गेनाइज़िंग)
नए सिरे से करें व्यवस्थित, अपने आसपास के लोगों और संसाधनों के अनुसार, अपने काम करने की दशाओं में बदलाव लाने का प्रयास करें।
- अपने काम के दौरान आपके सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य कौन से हैं? क्या उनमें परिवर्तन आया है?
- आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण, उपयोगी और उत्पादक लोग कौन हैं?
- आप अपने काम को नए सिरे से व्यवस्थित कैसे कर सकते हैं कि आपके सबसे बेहतर व उत्पादक लोग, आपके महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर केंद्रित हो सकें?
4. Restructuring (रीस्ट्रक्चरिंग)
आपको अपनी उन बीस प्रतिशत गतिविधियों में नए व उत्पादक लोगों व संसाधनों को शामिल करना होगा, जो आपके लिए अस्सी प्रतिशत नतीजों की उत्तरदायी हैं।
- वे बीस प्रतिशत नतीजे कौन से हैं, जो आपके व्यवसाय की अस्सी प्रतिशत आय और लाभ उत्पन्न करते हैं
- आपकी शीर्ष बीस प्रतिशत गतिविधियाँ कौन सी हैं, जो आपके कुल नतीजों का अस्सी प्रतिशत परिणाम लाती हैं।
- आपके स्टाफ के बीस प्रतिशत शीर्ष कौन हैं जो कुल नतीजों के अस्सी प्रतिशत नतीजे लाते हैं?
व्यवसाय में, आपका प्रधान कार्य यही है कि आय अर्जित की जाए। अपने बेहतर लोगों को उन क्षेत्रों में काम पर लगाएँ जो आपकी कंपनी के लिए अधिक आय अर्जित करने का सबसे सकारात्मक प्रभाव रखते हों।
5. Re-engineering (रीइंजीनियरिंग)
अपने काम और जीवन को सरल बनाने के लिए लगातार उसे करने के नए तरीके खोजें और कुछ ऐसी गतिविधियों को हटा दे, जो आपके लिए प्रोडक्टिव नहीं हैं।
आपको सोचना होगा की आप किन गतिविधियों और कामों का सरलीकरण कर सकते हैं, जिन्हें पूरी तेजी के साथ, कम समय और कम पैसों में पूरा किया जा सकता है?
- ऐसी कौन सी गतिविधियाँ हैं जो आप दूसरों को सौंप सकते हैं या किसी विशेषज्ञ से पूरा करवा सकते हैं?
- ऐसी कौन सी गतिविधियाँ जो आपको कोई लाभ नहीं देतीं और आपके लिए प्रोडक्टिव नहीं हैं।
और पढ़ें: Think and Grow Rich in Hindi by Napoleon Hill
जब भी आप स्वयं से ये सवाल करें, तो आपको अपने भीतर से ही कंस्ट्रक्टिवे आंसर प्राप्त होंगे जो आपके व्यवसाय को निखारेंगे और आपको बेहतर व तीव्र साधन उपलब्ध करवाने में सहायक होंगे।
6. Reinventing (रीइंवेंटिंग)
नए सिरे से करें तलाश, लगातार कल्पना करें कि अगर आपको सब कुछ नए सिरे से आरंभ करना हो तो आप क्या करेंगे।
- कल्पना करें कि आप अपने काम को आज ही आरंभ करने जा रहे हैं, तब आप किस काम को नए सिरे से करना चाहेंगे?
- आप किन कामों को अधिक संख्या में करना चाहेंगे?
- आप किन कामों की गिनती घटाना चाहेंगे?
- ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें आप बिल्कुल करना बंद कर देंगे?
जब भी आप ये सवाल करेंगे तो आपको हर बार अपने लिए कुछ नए जवाब मिलेंगे जो हर तरह से सहायक हो सकते हैं।
7. Regaining Control (रीगेनिंग कंट्रोल)
आपको अपने काम और व्यवसाय से जुड़े सवालों के जवाबों के अनुसार कुछ कदम उठाने होंगे।
- आप अपनी निजी गतिविधियों और कामों के लिए कौन सा एक कदम तत्काल उठाने जा रहे हैं?
- अपने स्टाफ के बारे में तत्काल कौन सा कदम उठाने जा रहे हैं?
- आप अपने व्यवसाय के बारे में कौन सा एक कदम तत्काल उठाने जा रहे हैं?
हर मामले में, आपको यही कल्पना करनी होगी कि आपकी कोई सीमा नहीं है। कल्पना करें कि आपके भरपूर मात्रा में धन, समय और योग्यताएँ, तथा काम से जुड़े सभी संसाधन हैं, जो आपके निजी या व्यावसायिक जीवन में काम आ सकते हैं।
आपका प्रमुख कार्य यही है कि आप सही काम, बेहतर काम और उसे पूरे दिल से करने के बारे में, स्पष्ट सोच रखते हों।
बेहतर नतीजे पाने के लिए किन कामों को अधिक मात्रा में करना होगा, किनकी संख्या घटानी होगी या किन कामों को पूरी तरह से छोड़ना होगा। ये आपको सोचना होगा।
What is the Best Way to Think in Hindi
अगर जीवन में सफल होना है तो ऐसे सोचें
तो दोस्तों इस आर्टिकल में (What is the Best Way to Think in Hindi) बस इतना ही आपको ये आर्टिकल (अगर जीवन में सफल होना है तो ऐसे सोचें) कैसी लगी हमें कमेन्ट कर के जरूर बताये। अगर आप इस बुक का कम्पलीट वीडियो समरी देखना चाहते है तो ऊपर दिए लिंक से देख सकते है।
हमारे लेटेस्ट वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।