How to Get Education Loan in Hindi – एजुकेशन लोन कैसे लें?: अधिकांश छात्र पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई सें चूक जाते हैं। आज की महंगाई के जमाने में पढ़ाई में लगने वाला खर्चा लगातार बढ़ते जा रहा है। जिसकी वजह से अधिकांश भारत के युवा को पढ़ाई बीच में ही छोड़ना पड़ता है। ऐसे में एजुकेशन लोन (Education Loan) छात्रों की पढ़ाई को पूरा करने के लिए बेहतरीन विकल्प है।
तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं। एजुकेशनल लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन कैसे लें? (How to Get Education Loan in Hindi) एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं। इसके बारे में जानते हैं सब कुछ विस्तार से इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
विषय सूची
एजुकेशन लोन क्या है – What is education loan
जब कोई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी बैंक या निजी संस्था से लोन लेता हैतो ऐसे लोन को एजुकेशन लोन (Education Loan) या स्टूडेंट लोन कहते हैं। आज के समय एजुकेशन इतना महंगा हो गया है कि साधारण परिवार से बिलॉन्ग करने वाले बच्चों को विदेश में जाकर शिक्षा लेना मुश्किल हो गया है। जिसकी वजह से छात्र अपनी शिक्षा को पूर्ण करने के लिए बैंकों द्वारा एजुकेशन लोन लेते हैं।
एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं – What are the Types of Education Loans in Hindi
मुख्यतः एजुकेशन लोन चार प्रकार के होते हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं
- ग्रेजुएशन कोर्स को कंप्लीट करने के लिए छात्र बैंक द्वारा अंडरग्रेजुएट लोन लेता है।
- सरकारी कॉलेजों या इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने के लिए आवेदक करियर एजुकेशन लोन के लिए बैंक में अप्लाई करता है।
- प्रोफेशनल ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा या हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को बैंक द्वारा प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन मिलता है।
- जब माता-पिता अपने बच्चों के पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते तो वह बैंक सें पेरेंट्स लोन के लिए अप्लाई करते हैं।
How to Get Education Loan in Hindi – एजुकेशन लोन कैसे लें?
एजुकेशनल लोन लेने आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में चाहिए। बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले यह डिसाइड करें। आप किस बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं। उसके बाद बैंक द्वारा लोन पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में अच्छी तरह पता कर ले। फिर बैंक द्वारा बनाए गए सभी रूल्स, गाइडलाइन को फॉलो करें। जब आप बैंक द्वारा बताए गए सभी नियमों से संतुष्ट हो जाएँ। तब आप एजुकेशन लोन (Education Loan) के लिए अप्लाई करे।
एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट – Documents Required for Education Loan
- छात्र के पिछले वर्ष परीक्षा के मार्कशीट
- कोर्स में आने वाले खर्चों का प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट 6 महीनों का
- केवाईसी के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट 12वीं की मार्कशीट स्नातक डिग्री की मार्कशीट
- पेरेंट्स के इनकम सोर्स का पूरा विवरण बैंक पासबुक
सस्ते ब्याज दर पर एजुकेशन लोन देने वाली बैंक – Bank giving Education Loan at Low Interest Rate
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India): सरकारी सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI bank) छात्रों को सबसे कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर कोई छात्र 20 लाख रुपये एजुकेशन लोन लेता है। तो उसे उस पर 7.25% इंटरेस्ट रेट चुकाना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda): बैंक ऑफ बड़ौदा 9.70% से लेकर 11.20% की ब्याज दर पर एजुकेशन लोन (education loan) छात्रों के लिए मुहैया कराता है। जिसमें छात्र द्वारा लिए हुए कर्ज को नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 साल बाद चुकाना शुरू कर देना होगा।
ये भी पढ़ें:
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने इस आर्टिकल (How to Get Education Loan in Hindi – एजुकेशन लोन कैसे लें?) में आपको बताया है कि एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन कैसे लें? (How to Get Education Loan in Hindi) और इसे प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लगते हैं। हम उम्मीद करते हैं आप इसे अच्छी तरह समझ गए होंगे। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।