The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi

The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi : आज में आपसे Tim Ferriss की बुक The Four hour work week की समरी आपसे शेयर करूँगा जिसमे आप सीखेंगे कि कैसे आप 10-10 घंटे के जॉब से छुटकारा पा सके और अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करके पैसों के आर्थिक तंगी को खत्म कर सकते है।

दोस्तों ये बुक The 4-Hour Work Week उनके लिए है, जो जॉब में इतना बिजी हो गए हैं कि उन्हें खुलकर जीने का समय ही नहीं मिलता। ऐसे लोग सुबह से लेकर शाम तक अपने कामों में ही लगे रहते हैं। फिर भी वह इतना पैसा नहीं कमा पाते कि वह अपनी आर्थिक तंगी को दूर कर सके हैं और ऐशो आराम की जिंदगी जी सके।

Tim Ferriss का मानना है कि ये जीवन उतना कठिन नहीं है, जितना आप इसे समझते हैं। यदि व्यक्ति चाहे तो रिटायरमेंट से पहले भी सुव्यवस्थित और अच्छी जिंदगी जी सकते है। इसके लिए बस आपको Tim Ferriss का फोर स्टेप फार्मूला फॉलो करना होगा।

तो चलिए शुरू करते है

The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi

The 4 Hour Work Week by Tim Ferriss Audiobook Summary in Hindi

स्टेप वन

Define-डिफाइन

सबसे पहले अपने लक्ष्य का चुनाव करे यनी की गोल का चुनाव करें। इसके लिए आपको ये जानना होगा कि आप किस काम में सबसे ज्यादा रुचि रखते हैं। क्योंकि आपको उसी काम का चुनाव करना है जिसमे आपका इंटरेस्ट हो।

आप उस लक्ष्य को बिल्कुल ना चुने जिसे आपके माता-पिता या सोसाइटी द्वारा आप पर थोपा गया हो। हमेशा दूसरे से हटकर थोड़ा अलग करने की कोशिश करें। हो सकता है शुरुआती दिनों में लोग आपकी आलोचना करें। लेकिन इस बात को अपनी जहन में बिठा ले। जिस दिन आप सफल हो जाएंगे। यही आलोचना करने वाले लोग आपकी सफलता का मिसाल देंगे।

जब एक बार आप अपने गोल को सेट कर लेते हैं, तो फिर उसे पूरा करने के बारे में सोचें और रणनीति बनाएँ। उदाहरण के लिए यदि आप न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं, तो किसी अच्छे संस्थान से MBBS की डिग्री प्राप्त करें। MBBS की डिग्री पूर्ण होने के बाद, 1 साल का इंटर्नशिप करें। इसके बाद 3 साल का MDMS कोर्स करे और MDMS कोर्स पूरा होने के बाद तीन साल का DM Neurology कोर्स भी करें। ताकि आप न्यूरो सर्जन के क्षेत्र में एक अच्छा डॉक्टर बन सके हैं।

स्टेप टू

एलिमिनेट-Eliminate

इस स्टेप में ऑथर अपने बुक The 4 Hour Work Week Book में कहते है कि यदि आप कोई ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं, तो आपके ऑनलाइन बिजनेस के रास्ते में आने वाली फालतू बाधाओं को चिन्हित करके, उसे हटा दे। जैसे कि ऑनलाइन बिजनेस में आने वाले फालतू के ईमेल, बेकार के सॉफ्टवेयर और इसके अलावा फालतू के क्लाइंट के साथ अपना समय बर्बाद ना करें। क्योंकि इन फालतू वजहों के कारण आप अपने इम्पोर्टेंट काम पर ध्यान नहीं दे पाते।

उदाहरण के लिए यदि आप पूरा दिन फालतू की ईमेल पढ़ने में कीमती समय गवा देते हैं। या अपना समय ऐसे क्लाइंट को देते हैं, जो आपसे कुछ भी बाय नहीं करते है तो ऐसा करने से सिर्फ और सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है और आप अपने ऑनलाइन बिजनेस में आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

ऑथर अपने बुक The 4 Hour Work Week Book में कहते है कि आप दुनिया घूमने के साथ-साथ ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको 2 घंटे के लिए इंटरनेट से कनेक्ट लैपटॉप पर समय बिताना होगा ताकि आपका ऑनलाइन बिजनेस चलता रहे। जैसे कि ब्लॉगिंग करना या यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना। यह काम सिर्फ उदाहरण के लिए है इसके अलावा भी कई सारे ऑनलाइन काम है जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं।

स्टेप थ्री

ऑटोमेशन-Automation

आपको कुछ ऐसा बिजनेस करना चाहिए जो ऑनलाइन बिना कुछ ज्यादा किये यानी कि ऑटोमेटिक चलता रहे। ताकि इससे आपको घूमने की आजादी और पैसा मिलता रहे।

उदाहरण के लिए यदि आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह डिसाइड करे की आप किस टॉपिक या मुद्दे पर वीडियो बनाना चाहते हैं। आप एक ऐसा टॉपिक चुने जिसमें आपका इंटरेस्ट हो। स्क्रिप्ट लिखने के लिए एक कंटेंट राइटर को हायर करे या आप खुद भी लिख सकते है और इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो एडिटर और वॉइस आर्टिस्ट को भी हायर कर सकते है।

वीडियो बन जाने के बाद आप अपने यूट्यूब वीडियोज का प्रमोशन सोशल मीडिया साइट फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे ऐप पर, घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। तो दोस्तों इन तरीके से आप घूमते-फिरते हुए एवं जीवन का आनंद लेते हुए। ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता भी नहीं है।

दोस्तों हमने बस उदाहरण के लिए यूट्यूब चैनल ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताया है। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी ऑनलाइन वर्क या बिजनेस चुन सकते हैं जिसमें आपका इंटरेस्ट हो।

स्टेप फोर

मिनी रिटायरमेंट

टीम फेरिस अपने बुक The 4 Hour Work Week Book में कहते हैं कि जब आपका बिजनेस अच्छे से चलने लगे तब आप अपना जीवन आजादी के साथ के साथ जिये और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। इस दौरान बीच-बीच में आप अपने बिजनेस से मिनी रिटायरमेंट ले और दोबारा फिर से काम पर लग जाए।

ऑथर अपने बुक The 4 Hour Work Week Book में कहते है कि अक्सर हमने देखा है कि कई लोग अपना पूरा जीवन नौकरी में ही बिता देते हैं। अचानक एक दिन बुढ़ापा आ जाता है और फिर फुल रिटायरमेंट ले लेते हैं। रिटायरमेंट के समय इनके पास पैसा तो होता है, लेकिन बुढ़ापे की वजह से कहीं घूम फिर नहीं सकते उन्हें बीमारी जकड़ लेती है।

इसलिए सबसे अच्छा यह है कि अपने बिजनेस के दौरान बीच-बीच में मिनी रिटायरमेंट लेते रहें। जैसे कि एक या 2 सालों के लिए फिर उस समय के दौरान इंजॉय करें। देश विदेश की यात्रा करें और चील करें। ऐसा करने से आपकी दिमागी थकावट बिल्कुल दूर हो जाएगी। आप दोबारा चौगुनी एनर्जी लेवल के साथ अपने काम पर लग जाएंगे और इस प्रकार से आपका ऑनलाइन बिजनेस और भी ज्यादा ग्रो करेगा।

The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि कैसे अपने जीवन में लगातार 10 10 घंटे के जॉब से छुटकारा पा सके और अपना खुद का बिजनेस चालू करके पैसों के आर्थिक तंगी को खत्म किया जा सके।

इन सभी के अलावा Tim Ferriss अपने The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi बुक के माध्यम से बताते हैं कि हमें अपने बिजनेस में उन कमियों को ढूंढ कर निकाल देना चाहिए। जिनकी वजह से हमें बिजनेस में कोई फायदा नहीं होता और हमारे समय का एक बड़ा हिस्सा उन बेकार की बातों में वेस्ट हो जाता है। इसलिए उन कमियों को पहचान करके उन्हें अपने जीवन से निकालना होगा।

ये भी पढ़ें :

Closing Remarks

तो दोस्तों इस आर्टिकल (The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi) में बस इतना ही आपको ये आर्टिकल (The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi) कैसी लगी हमें कमेन्ट कर के जरूर बताये। अगर आप इस बुक का कम्पलीट वीडियो समरी देखना चाहते है तो ऊपर दिए लिंक से देख सकते है। लेटेस्ट वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया

Wish You All The Best

Leave a Comment