Types Of Loan in India in Hindi – भारत में कितने तरह के लोन दिए जाते हैं

Types Of Loan in India in Hindi – भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं: लोग बैंकों से अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन यानी कर्ज लेते हैं। जिसे वह तय समय सीमा के अंदर ब्याज सहित वापस भी कर देते हैं। लोगों द्वारा बैंक लोन (Bank Loan) लेने के कई कारण होते हैं। जैसे घर बनवाना, शादी विवाह, या बिजनेस को बढ़ाने के हेतु लोन लिया जाता है।

लेकिन अपने देश में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो जानकारी के अभाव में गलत लोन ले लेते हैं। जिसे चुकाने में उन्हें काफी दिक्कतें आती है। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि भारत में कितने तरह के लोन दिए जाते हैं (Types Of Loan in India in Hindi) ताकि आप अपनी जरूरतों के हिसाब से सही लोन का चुनाव कर सकें।

विषय सूची

लोन क्या होता है – What is Loan in Hindi

What is Loan in Hindi

किसी कंपनी या बैंक से जब कोई व्यक्ति कर्ज लेता है, जिसे वह तय समय सीमा के अंदर ब्याज के साथ चुकाता है। उसे लोन कहते हैं। बैंक से लोन लेते समय कस्टमर लोन पर लगने वाले प्रतिवर्ष ब्याज राशि (Interest Amount Per Annum) को कितने समय अंतराल के अंदर लौटाना है। इसके बारे में बैंक द्वारा पुष्टि कर लेता हैं। हालांकि बैंक भी लोन देने से पहले यह पता कर लेता है, कस्टमर लोन की रकम को चुकाने में सक्षम है या नहीं। लोन को भारतीय बैंकों द्वारा समय अवधि के अनुसार 3 भागों में वर्गीकृत किया गया है-

  1. अल्पकालिक ऋण (Short Term Loan) : इसमें बैंक द्वारा लिये गए लोन को 1 साल के अंदर वापस करना होता है।
  2. मध्यम अवधि का ऋण (Medium Term Loan): जब कोई व्यक्ति मीडियम टर्म लोन के तहत बैंक द्वारा लोन लेता है। उसे यह लोन 1 से लेकर 5 वर्ष के भीतर चुकाना होता है।
  3. लंबी अवधि के ऋण (Long Term Loan): यदि कोई ग्राहक Long-term के तहत बैंक द्वारा लोन लेता है तो 5 साल से लेकर 30 साल के अंदर चुकाना पड़ता है।

Types Of Loan in India in Hindi – भारत में कितने तरह के लोन दिए जाते हैं

भारतीय बैंक द्वारा लोन को आठ विभिन्न भागों में बांटा गया है। जिनके नाम निम्नलिखित है :

  1. होम लोन (Home Loan)
  2. वाहन लोन (Vehicle Loan)
  3. प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
  4. पर्सनल लोन (Personal Loan)
  5. गोल्ड लोन (Gold Loan)
  6. सिक्योरिटी लोन (Security Loan)
  7. बिजनेस लोन (Business Loan)
  8. एजुकेशन लोन (Education Loan)

What is Home Loan in Hindi – होम लोन क्या होता है

What is Home Loan in Hindi

हम सभी का सपना होता है। अपना खुद का घर हो। इस सपने को पूरा करने के लिए हम जो पैसे बैंक द्वारा घर खरीदने या बनवाने के लिए लेते हैं। उसे होम लोन (Home Loan) कहा जाता है। आपको घर बनवाने के लिए कुल जितनी भी राशि की आवश्यकता है। उसका 75% राशि बैंक द्वारा होम लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि बैंक कुछ नियमों, शर्तों के तहत ही लोन देती है।

होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for Home Loan in Hindi

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज 3 फोटो, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी।
  • उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • प्रॉपर्टी पेपर भूमि कब्जा प्रमाण पत्र
  • घर निर्माण में लगने वाले खर्च का विस्तृत विवरण
  • 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र सैलरी स्लिप इत्यादि।
  • वर्तमान लोन विवरण यदि किसी बैंक से लिया हो तो।

भारत में कम ब्याज दर पर होम लोन देने वाली बैंक – Low Interest Rate Home Loan Banks in India

एसबीआई बैंक (State Bank of India): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.55% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर उधारकर्ता को होम लोन प्रदान करता है। इन सभी के अलावा महिला उधारकर्ता के लिए होम लोन पर एसबीआई बैंक द्वारा लगने वाले ब्याज दर में 0.05% की छूट मिलती है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank): एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 7.60% प्रतिवर्ष ब्याज दर 5 करोड़ रुपये तक का लोन देती है। जिसे चुकाने की अवधि 30 वर्ष तक होती है। यह बैंक अपने ग्राहकों को ईएमआई में छूट भी प्रदान करता है।

What is Vehicle Loan in Hindi – वाहन लोन क्या होता है

What is Vehicle Loan in Hindi

जब आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं और उसे खरीदने के लिए आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। तो आप किसी भी बैंक द्वारा वाहन फाइनेंस करा सकते हैं। जिसे वाहन (Vehicle Loan) लोन कहते हैं। बैंकों द्वारा वाहन लोन प्राप्त करने के लिए इन सिंपल स्टेप फॉलो करना होगा।

वाहन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट – Documents Required for Vehicle Loan in Hindi

  • आधार कार्ड पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, चेकबुक, पासपोर्ट साइज फोटो
  • वाहन लोन अप्लाई करने वाले की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • जिस वाहन के लिए लोन चाहते हैं उसके दस्तावेज
  • अपने व्यवसाय का विवरण सैलरी स्लिप

कम ब्याज दर पर वाहन लोन देने वाली बैंक – Bank Giving Vehicle Loan at Low Interest Rate in Hindi

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda): वर्तमान समय में सबसे कम ब्याज दर 7.25% पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा वाहन लोन देता है। जिसकी प्रोसेसिंग फीस लोन धनराशि के 0.50% होता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा वाहन के ऑन रोड प्राइस के अनुसार 90% तक लोन देता है।

एसबीआई बैंक (SBI Bank)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सस्ती ब्याज दर 7.5% से लेकर 7.80% पर अपने ग्राहकों को कार लोन, बाइक लोन और इसके अलावा अन्य कई वाहनों पर भी लोन प्रदान करता है।

What is Property Loan in Hindi – प्रॉपर्टी लोन क्या होता है

What is Property Loan in Hindi

हर व्यक्ति अपनी जरूरतों के हिसाब से सेविंग करता है। लेकिन कभी ऐसी जरूरत भी पड़ जाती है कि हमें बैंक द्वारा लोन लेना पड़ता है। ऐसे में हम पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर बैंक द्वारा जो लोन प्राप्त करते हैं उसे प्रॉपर्टी लोन (Property Loan) कहते हैं।

प्रॉपर्टी लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for Property Loan

  • लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र, ऐड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सैलरी स्लिप
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी के जरूरी दस्तावेज

कम ब्याज दर पर प्रॉपर्टी लोन देने वाले बैंक – Banks Offering Property Loans at Low Interest Rates in Hindi

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK): एचडीएफसी बैंक सभी बैंकों की तुलना में 8.00% सालाना ब्याज दर पर प्रॉपर्टी लोन दे रहा है। यदि आप HDFC बैंक द्वारा जारी किए गए शर्तो को पूरा करते हैं, तो इंस्टेंट प्रॉपर्टी लोन प्रदान करता है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda): बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को 9.15%-14.80% वार्षिक ब्याज दर पर प्रॉपर्टी लोन मुहैया करा रहा है। हर बैंक की अलग-अलग ब्याज दरे होती है इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करें।

What is Personal Loan in Hindi – पर्सनल लोन क्या होता है

What is Personal Loan in Hindi

पर्सनल लोन में उधारकर्ता को सिक्योरिटी के तौर पर कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए पर्सनल लोन को अन-सिक्योर्ड लोन माना जाता है। यह बाकी लोन जैसे कार लोन, होम लोन से अलग होता है। इस प्रकार के लोन उधारकर्ता अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लेता हैं।

पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट – Documents Required for Personal Loan

  • ऐड्रेस प्रूफ – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड
  • पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप, जीएसटी भरने का प्रमाण पत्र
  • दुकान का लाइसेंस, पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल रिपोर्ट

कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देने वाली बैंक – Bank Offering Personal Loan at Low Interest Rate

यूनियन बैंक (Union Bank): यूनियन बैंक सबसे सस्ता 8.90% ब्याज दर पर उधारकर्ता को पर्सनल लोन (personal loan) मुहैया करा रही है। यदि आप यूनियन बैंक से 5 लाखों रुपये 5 साल के लिए पर्सनल लोन के तौर पर ले रहे हैं। तो आपको इस ब्याज दर के अनुसार 10, 355 रुपये प्रतिमाह ईएमआई चुकानी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank): अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से 5 साल के लिए 2 लाख रुपये पर्सनल लोन के तहत लेते हैं। तो उस पर 8.95% प्रतिवर्ष ब्याज चुकाना होगा। इसमें ब्याज सहित लोन चुकाने की अवधि 12 महीने से 60 महीने तक की होती है।

What is Gold Loan in Hindi – गोल्ड लोन क्या होता है

What is Gold Loan in Hindi

इस प्रकार के लोन को सिक्योर्ड लोन माना जाता है। यहाँ आप लोन की राशि प्राप्त करने के लिए सोने को बैंक के पास गिरवी रखते हैं। जब तक आप गोल्ड लोन के तहत लिए हुए पैसे का भुगतान ब्याज सहित नहीं कर देते तब तक बैंक आपके सोने को लॉकर में सुरक्षित रखती है। इस प्रकार का लोन आकस्मिक जरूरतों जैसे घर की मरम्मत, मेडिकल खर्च, हायर एजुकेशन, शादी विवाह के लिए लिया जाता है।

गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents required for Gold Loan

  • वोटर आईडी, आधार कार्ड, पत्र पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो
  • गोल्ड की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट होनी चाहिए।

कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने वाले बैंक – Banks offering Gold Loan at low Interest Rate

फेडरल बैंक (Federal Bank): फेडरल बैंक अपने कस्टमर को सबसे कम ब्याज दर 6.99% पर गोल्ड लोन मुहैया करा रहा है। फेडरल बैंक गोल्ड लोन (gold loan) के तहत 1000 रुपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए का लोन देता है।

एसबीआई बैंक (SBI Bank): हमारे देश के सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सलाना 7.50% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है। SBI Bank में गोल्ड लोन के तहत 20 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

What is Security Loan in Hindi – सिक्योरिटी लोन क्या होता है

इमरजेंसी में कई बार पैसों की जरूरत पड़ने पर इक्विटी शेयर, डीमेट शेयर, म्यूचल फंड बॉन्ड, बीमा पॉलिसी को गिरवी रखकर हमें बैंकों से आसानी से लोन मिल जाता है। जिसे सिक्योरिटी लोन (Security Loan) कहा जाता है। डेब्ट म्युचुअल फंड के सिक्योरिटी को बैंकों में जमा करके 80% से 85 धनराशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

सिक्योरिटी लोन के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents required for Security Loan

  • आधार कार्ड पैन कार्ड
  • पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, कैंसिल चेक बुक
  • डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट, इन्वेस्टमेंट होल्डिंग प्रूफ

कम ब्याज दर पर सिक्योरिटी लोन देने वाले बैंक – Banks offering Security Loans at low Interest Rates

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऋणदाता की सूची में पहले नंबर पर आता है। जो सिक्योरिटी (Security) के एवज में 9.90% ब्याज दर पर उधारकर्ता को लोन देता है। हालांकि ब्याज दर की यह संख्या सांकेतिक है। बैंक से लोन लेने से पहले वर्तमान ब्याज दरों की जांच कर लें।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): एचडीएफसी बैंक भारत के सिक्योरिटी लोन प्रदान करने वाली बैंकों में से एक है। जो इक्विटी शेयर, डीमैट शेयर, म्यूच्यूअल फंड बांड्स के प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर 8.80% से लेकर 9.70% की ब्याज दर पर उधारकर्ता को लोन प्रदान करता है।

What is Business Loan in Hindi – बिजनेस लोन क्या होता है

What is Business Loan in Hindi

बिजनेस लोन वह लोन है, जिसे हम अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लेते हैं। अगर आप किसी भी बैंक द्वारा बिजनेस लोन पाना चाहते हैं तो बिजनेस प्लान को ऋणदाता बैंक को अच्छी तरह समझाये। अगर ऐसे में बैंक को लगेगा कि आपका बिजनेस प्लान मुनाफा कमाने में समर्थ है तो ही वह आपको बिजनेस लोन (Business Loan) प्रदान करेगा।

बिजनेस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट -Documents required for Business Loan

  • आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड पहचान पत्र
  • व्यवसायिक प्रमाण पत्र 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • जीएसटी नंबर इनकम प्रूफ अच्छा क्रेडिट स्कोर

सस्ते ब्याज दर पर बिजनेस लोन देने वाली बैंक – Bank giving Business Loan at Low Interest Rate

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India): यदि आप खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन चाहते हैं, तो एसबीआई बैंक (SBI bank) सबसे कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन मुहैया कराने वाली बैंकों में से एक है। जो अपने उधारकर्ता को 11.2% की ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी (HDFC bank) मिनिमम 10% से लेकर 22.50% की ब्याज दर पर बिजनेस लोन उपलब्ध कराता है और लोन अमाउंट के 2% प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।

What is Education Loan in Hindi – एजुकेशन लोन क्या होता है

What is Education Loan in Hindi

जब कोई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी बैंक या निजी संस्था से लोन लेता है। उसे एजुकेशन लोन (education loan) या स्टूडेंट लोन कहते हैं। आज के समय एजुकेशन इतना महंगा हो गया है कि साधारण परिवार से बिलॉन्ग करने वाले बच्चों को विदेश में जाकर शिक्षा लेना मुश्किल हो गया है। जिसकी वजह से छात्र अपनी शिक्षा को पूर्ण करने के लिए बैंकों द्वारा एजुकेशन लोन लेते हैं।

शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट – Documents required for Education Loan

  • छात्र के पिछले वर्ष परीक्षा के मार्कशीट
  • कोर्स में आने वाले खर्चों का प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट 6 महीनों का
  • केवाईसी के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट 12वीं की मार्कशीट स्नातक डिग्री की मार्कशीट

सस्ते ब्याज दर पर एजुकेशन लोन देने वाली बैंक Bank giving Education Loan at Low Interest Rate

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India): सरकारी सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI bank) छात्रों को सबसे कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर कोई छात्र 20 लाख रुपये एजुकेशन लोन लेता है। तो उसे उस पर 7.25% इंटरेस्ट रेट चुकाना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda): बैंक ऑफ बड़ौदा 9.70% से लेकर 11.20% की ब्याज दर पर एजुकेशन लोन (education loan) छात्रों के लिए मुहैया कराता है। जिसमें छात्र द्वारा लिए हुए कर्ज को नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 साल बाद चुकाना शुरू कर देना होगा।

ये भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल (Types Of Loan in India in Hindi) के माध्यम से बताया कि भारत में कितने तरह के लोन दिए जाते हैं (Types Of Loan in India in Hindi) है और उन सभी प्रकार के लोनों का नाम क्या है। हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल (Types Of Loan in India in Hindi) जरूर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल (Types Of Loan in India in Hindi) को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।

Leave a Comment