दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है (What is Equity Linked Savings Scheme) और हमें इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में क्यों निवेश करना चाहिए। इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में निवेश करने के फायदे क्या है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम एक प्रकार का म्यूचल फंड स्कीम है। जिसे ईएलएसएस (ELSS) के नाम से भी जाना जाता है। ELSS Funds केवल उन्हीं लोगों के लिए उपयुक्त है, जो कुछ रिक्स लेने के साथ कम से कम 3 वर्ष के लिए म्यूचल फंड में निवेश करना चाहते हो।
What is Equity Linked Savings Scheme in Hindi
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम को टैक्स सेविंग फंड भी कहा जाता है। क्योंकि इसमें आयकर विभाग 1961 की धारा 80C के तहत सलाना 150000 रुपए पर कर (TAX) कटौती का लाभ ले सकते हैं। जिसके कारण निवेशकों के लिए यह एक बढ़िया म्यूचल फंड स्कीम बन जाता है। इसमें निवेशकों को दोहरा धन संचय करने का विशेष लाभ प्राप्त होता है।
विषय सूची
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में निवेश क्यों करें? (Why invest in Equity Linked Savings Scheme)
- ELSS Funds उन निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त है जो टैक्स सेविंग करने के साथ अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। तो इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है।
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में कम से कम आपकी पूजी 3 वर्षों के लिए लॉक इन पीरियड में होती है। जिसकी वजह से लंबी अवधि में आपको अच्छे रिटर्न मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं।
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ElSS Mutual Funds) में आप चाहे तो एक मुश्त कोई भी रकम निवेश कर सकते हैं या इसमें हर महीने एसआईपी (SIP) विकल्प के तहत छोटी-छोटी राशि भी निवेश कर सकते हैं।
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ElSS Mutual Funds) में निवेश करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि आप इसमें कम से कम 100 रुपए प्रति माह निवेश कर सकते हैं। इससे आपके दैनिक खर्चों पर भी कोई खास प्रभाव पड़ने वाला नहीं है और आप आसानी से हर महीने निवेश भी कर सकते हैं।
ईएलएसएस (ELSS) स्कीम में निवेश करने के लाभ (Benefits of Investing in ELSS)
- हम आपको बता दें कि इक्विटी लिंक्ड म्यूचल फंड (ElSS Mutual Funds) इक्विटी सम्बंधित क्षेत्रो में निवेश ज्यादा करते हैं। जिसके कारण इन क्षेत्रों के भाव शेयर मार्केट में बढ़ने से आपके निवेश किए गए पैसे पर भी लाभ बढ़ जाता है।
- बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड में ऐसी स्कीम होती है, जिसमें लॉक इन पीरियड टाइम बहुत ज्यादा समय के लिए रहती हैं, जैसे कि 6 साल या 15 वर्ष के लिए। लेकिन ईएलएसएस (ELSS funds) स्कीम में आपकी पूंजी 3 साल के लिए लॉक होती है।
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ElSS Mutual Funds) में यदि आप 150000 रुपए निवेश करते हैं तो इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत निवेशक को टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है।
- आप चाहे तो इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में 3 वर्ष के बाद भी निवेश जारी रख सकते हैं। क्योंकि इसमें कोई भी मेच्योरिटी डेट फिक्स नहीं रहती हैं। बल्कि सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप पैसा कब निकालना चाहते हैं। हालांकि आप इसमें 3 वर्ष से पहले अपना निवेश किया गया पैसा नहीं निकाल सकते।
ईएलएसएस फंड में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान (Before investing in ELSS funds, keep these things in mind)
- यदि आप ELSS Funds में निवेश करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आपका कम से कम 5 साल के निवेश का लक्ष्य होना चाहिए। इसके अलावा आपको इस बात को समझना चाहिए कि इसमें मुनाफा कमाना पूरी तरह शेयर मार्केट पर निर्भर करता है। यदि ऐसे में आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो अच्छे रिटर्न मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं।
- इसके अलावा ईएलएसएस (ELSS) में निवेश करते समय आप जोखिम लेना नहीं चाहते हैं, तो एसआईपी (SIP) में निवेश करना आपके लिए उचित रहेगा। क्योंकि एसआईपी के माध्यम से आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करते हैं, तो इसपे भी आपको अच्छे रिटर्न मिलते हैं। हम आपको बता दें कि पिछले 3 वर्षों में निवेशको ने अपने निवेश पर 13% रिटर्न पाया है।
ईएलएसएस स्कीम का चुनाव कैसे करें (How to choose ELSS Scheme)
- किसी भी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम मैं निवेश करने से पहले निवेशकों को फंड के प्रदर्शन की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए। जैसे कि इस फंड ने पिछले वर्षों में निवेशकों को कितना रिटर्न दिया हैं या वर्तमान में इस फंड की स्थिति क्या है।
- इन सभी के अलावा निवेशकों को यह जांच कर लेना चाहिए कि वह जिस फंड में अपना पैसा लगा रहे हैं। वह कितना पुराना है और फंड की देखरेख करने वाले मैनेजर के पास कितने वर्षों का अनुभव है।
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में निवेश करने से पहले यह जांच कर ले कि उस फंड का एक्सपेस रेशियो कम हो। यदि फंड का एक्सपेस रेशियो कम रहता है, तो आपके निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है।
- मैच्योरिटी के समय आपके फंड को भुनाने के समय क्या नियम है। इसे अच्छी तरह समझना बहुत जरूरी है। इसके अलावा इस फंड में अल्फा जितना अधिक होता है, फंड को उतना ही बेहतर माना जाता है।
- बीटा फंड के उतार-चढ़ाव को मापता है। यदि ऐसे में एक से अधिक बीटा ऊपर की तरफ है, तो आपके निवेश पर अच्छे रिटर्न मिलने के संकेत है।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में इन्वेस्ट कैसे करें (How to invest in ELSS)
- ईएलएसएस (ELSS) फंड में निवेश करने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है, जैसे कि आप डिमैट अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं।
- या आप सीधे ऑनलाइन वेबसाइट एएमसी पर जाकर निवेश करे।
- स्थानीय म्यूचल फंड वितरक से बात करके।
- ऑनलाइन थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से।
- फंड हाउस की वेबसाइट एग्रीगेटरर्स के जरिए ऑनलाइन इक्विटी लिक्विड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में निवेश करे।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में (What is Equity Linked Savings Scheme in Hindi) इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या होता है, इस फंड में पैसे निवेश करने के क्या लाभ है। ईएलएसएस में निवेश क्यों करें इन सभी तथ्यों के बारे में विस्तार से समझाने का प्रयास किया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
अगर ये पोस्ट (इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है? आपको ईएलएसएस या इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए? और इसके लाभ क्या हैं?) आपको पसंद आयी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये और अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नए आर्टिकल के साथ नमस्कार।