What is Face Value of Share in Hindi – फेस वैल्यू क्या होता है : शेयर बाज़ार में निवेश करते समय अक्सर आपने फेस वैल्यू (Face Value) का नाम जरूर सुना होगा। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि आखिर शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है (What is Face Value in Hindi) और किसी भी कंपनी के लिए फेस वैल्यू क्यों महत्त्वपूर्ण है जानते हैं इसके बारे में सब कुछ विस्तार से हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
विषय सूची
फेस वैल्यू किसे कहा जाता है – What is Face Value of Share in Hindi
किसी भी कंपनी के वास्तविक मूल्य को फेस वैल्यू (Face Value) कहा जाता है। कंपनियाँ फेस वैल्यू का निर्धारण शेयर जारी करने से पहले करती है। जब कोई कंपनी पहली बार आईपीओ (IPO) के माध्यम से शेयर जारी करती है, तो सबसे पहले कंपनी फेस वैल्यू (Face Value) को तय करती है। शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू को Par Value भी कहा जाता है।
उदाहरण के लिए एस.के कंपनी का फेस वैल्यू (Face Value) 20 रुपए है और शेयर मार्केट में इसका प्राइस 100 रुपए है। ऐसे में उस कंपनी का फेस वैल्यू (Face Value) यानी वास्तविक मूल्य 20 रुपए माना जाएगा। जब आप उस कंपनी के शेयर को खरीदते हैं, तो 80 रुपए के अधिक प्रीमियम पर मिलता है। इसलिए जब भी किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है, तो उस शेयर का फेस वैल्यू (Face Value) क्या है, इसके बारे में जरूर पता कर लें।
किसी कंपनी का फेस वैल्यू कैसे चेक करें – How to check Face Value of a Company in Hindi
किसी भी कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट यानी कि बैलेंस शीट से ज्ञात कर सकते हैं। इसके अलावा NSE की ऑफिशियल वेबसाइट या मनीकंट्रोल (Moneycontrol) जैसी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए किसी भी कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू ज्ञात किया जा सकता है।
फेस वैल्यू क्यों महत्त्वपूर्ण है – Why Face Value is important
फेस वैल्यू (Face Value) का प्रथम कार्य शेयरधारकों को डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूट करना होता है। क्योंकि कंपनियाँ अपने शेयरधारकों को डिविडेंड फेस वैल्यू (Face Value) पर घोषित करता है। उदाहरण के लिए एस. के कंपनी ने 200% डिविडेंड घोषित किया है। तो शेयरधारकों को लाभांश यानी डिविडेंड उस शेयर के फेस (Face Value) वैल्यू पर ही देता है।
जैसे कि कंपनी का डिविडेंड 200% है और फेस वैल्यू 20 रुपए है, तो
डिविडेंड= 20×200%= 40 रुपया
इसके अनुसार एस के कंपनी अपने एक शेयर पर शेयरधारकों को 40 रुपए डिविडेंड वितरित करना होगा। हालांकि कई नये निवेशक यह सोचते हैं कि उन्हें डिविडेंड मार्केट प्राइस पर मिलेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि कंपनियाँ डिविडेंड फेस वैल्यू पर वितरित करती है।
इन सभी के अलावा फेस वैल्यू का उपयोग शेयर प्रीमियम ज्ञात करने के लिए किया जाता है। जैसे कि किसी कंपनी का Face Value 20 रुपये है और शेयर को 400 रुपये में इशु किया गया है। तो उस शेयर का प्रीमियम वैल्यू (Premium Value) 380 रुपये होगा।
फेस वैल्यू से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ – Some Important Information Related to Face Value
- पर वैल्यू (Per Value) और फेस वैल्यू दोनों एक ही होते हैं। हिन्दी में इसे अंकित मूल्य के नाम से भी जाना जाता है।
- अगर कोई कंपनी अपने शेयर को फेस वैल्यू से ज्यादा कीमत पर बेच रही है, तो उसे प्रीमियम वैल्यू कहा जाता है।
- अधिकांश कंपनियाँ अपने शेयर को फेस वैल्यू से ज्यादा कीमत पर शेयरधारकों को बेचती है। किसी भी शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपए से लेकर 100 रुपए के बीच हो सकता है।
- ऐसे में कोई कंपनी अगर अपने शेयर को फेस वैल्यू से भी कम कीमत में बेच रहा है। तो इस प्रकार के शेयर को AT DISCOUNT शेयर कहाँ जाएगा।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है?
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि फेस वैल्यू क्या होता है (What is Face Value of Share in Hindi) और यह क्यों महत्त्वपूर्ण है हम उम्मीद करते हैं कि आपको आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।
आपको आर्टिकल जरूर पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।