What is Growth Stocks in Hindi – ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ग्रोथ स्टॉक के बारे में जानेंगे। कि कैसे कुछ निवेशक ग्रोथ स्टॉक (Growth Stocks) में निवेश करके कई गुना अधिक रिटर्न पाते हैं। अभी हाल ही में 2021 के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी (Titan Company) में निवेश करके 15 साल के अंदर अपने पूंजी को 600 गुना बढ़ा लिया था।
तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ग्रोथ स्टॉक क्या होता है (What is a Growth Stocks in Hindi) और इसमें निवेश कैसे किया जाता है (How to invest in Growth Stocks) जानते हैं इसके बारे में सब कुछ विस्तार से आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
विषय सूची
ग्रोथ स्टॉक क्या है – What is Growth Stocks in Hindi
ग्रोथ स्टॉक एक ऐसा स्टॉक होता है जिसमें उच्च विकास होने की क्षमता ज्यादा रहती है। इसके शेयर में जितना वृद्धि होने का अनुमान हम लगाते हैं उससे कहीं ज्यादा औसत में वृद्धि होने की संभावना रहती है। इस प्रकार के ग्रोथ स्टॉक (Growth Stocks) बड़े पैमाने पर धन का सर्जन करते हैं। अगर इसे हम आसान शब्दों में कहे तो ग्रोथ स्टॉक (Growth Stocks) एक ऐसा स्टॉक होता है जिसके शेयर में वृद्धि होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
ग्रोथ स्टॉक को कैसे पहचाने – How to Identify Growth Stocks in Hindi
वैसे तो ग्रोथ स्टॉक (Growth Stocks) की पहचान करने का कोई निश्चित फार्मूला नहीं है, लेकिन निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा एक अच्छे ग्रोथ स्टॉक (Growth Stocks) की पहचान कर सकते हैं
अर्निंग्स पर शेयर – Earnings Per Share
यह कंपनी के 1 शेयर की पीछे की कमाई को बताता है। अर्निंग्स पर शेयर (EPS) से यह पता चलता है कि कंपनी ने एक निश्चित समय के दौरान एक कॉमन शेयर पर कितना लाभ अर्जित किया है। इन सभी के अलावा यह एक कंपनी के साथ दूसरे कंपनी की तुलना करके वित्तीय प्रदर्शन के बारे में भी बता सकता है।
सेल्स डाटा – Sales Data
एक अच्छे ग्रोथ स्टॉक्स (Growth Stocks) की पहचान करने के लिए उस स्टॉक के 4-5 वर्ष के सेल्स डाटा को चेक करें। अगर इन दिनों कंपनी के सेल्स में वृद्धि हो रही हो। तो आने वाले दिनों में इस कंपनी के स्टॉक के ग्रोथ करने की संभावना ज्यादा रहती है।
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स – Profit after Tax
शेयर बाज़ार में स्टॉक्स की बिक्री करने पर उसके होने वाली कमाई पर टैक्स लगता है। इसलिए स्टॉक में निवेश करने से पहले यह जरूर पता कर लें कि आपके होने वाले प्रॉफिट पर कितना टैक्स लगेगा। स्टॉक को बेचने के बाद आफ्टर टैक्स 15% प्रॉफिट होने की संभावना हो तो ग्रोथ (Growth Stocks) स्टॉक्स माना जाएगा।
रिटर्न ऑफ इक्विटी – Return of Equity
Return of Equity (ROE) मापदंड बताता है कि शेरहोल्डर्स (Shareholders) के पैसे का उपयोग कंपनी कितने बेहतर तरीके से कर रही है। अगर ROE लगातार बढ़ रहा है तो इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी ग्रोथ कर रही है। रिटर्न ऑफ इक्विटी (Return of Equity) से पता चलता है कितनी कुशलता से कंपनी मुनाफा कमा रही है।
ग्रोथ स्टॉक्स में निवेश कैसे किया जाता है – How to Invest in Growth Stocks in Hindi
ग्रोथ स्टॉक्स में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रोकिंग डिमैट अकाउंट (Demat Account) का खाता खोलना होगा। अगर आप शेयर बाज़ार में नये हैं। इसके सम्बंधित आपको ज्यादा जानकारी नहीं है। तो डिजिटल प्लेटफार्म से बुनियादी सिद्धांतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अतः ग्रोथ स्टॉक्स (Growth Stocks) भी उच्च लाभ के साथ आता है जिसमें जोखिम की मात्रा भी शामिल रहती है। इसलिए जरूरी है कि स्टॉक्स (stocks) में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है?
अंतिम शब्द
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया है कि ग्रोथ स्टॉक क्या है (What is a Growth Stocks in Hindi) इसकी पहचान कैसे करें और ग्रोथ स्टॉक में निवेश कैसे किया जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।
इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।