What is Stock Split in Hindi – स्टॉक स्प्लिट क्या होता है

What is Stock Split in Hindi – स्टॉक स्प्लिट क्या होता है : दोस्तों अक्सर आपने शेयर बाज़ार में स्टॉक स्प्लिट नाम सुना होगा। अगर आप शेयर बाज़ार में नये हैं और स्टॉक स्प्लिट के बारे में नहीं जानते। तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे कि आखिर स्टॉक स्प्लिट (What is Stock Split in Hindi) क्या होता है और इससे निवेशकों को क्या लाभ प्राप्त होता है जानते हैं इसके बारे में सब कुछ विस्तार से आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

स्टॉक स्प्लिट क्या होता है (What is Stock Split in Hindi)

अगर आप शेयर बाज़ार में पैसा लगाकर कोई शेयर खरीदते हैं, तो आपको यह भी पता होगा कि बहुत-सी कंपनियाँ समय-समय पर अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करती रहती हैं।

स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) से तात्पर्य यह है, की आपने अगर किसी कंपनी का शेयर ख़रीदा है और अचानक से उस शेयर के दाम बढ़ गये। तो ऐसे में वह कंपनी छोटे निवेशकों को लुभाने के लिए अपने शेयर को स्प्लिट कर देती है, जिससे निवेशक उस शेयर पर निवेश कर सके। इससे कंपनी को यह लाभ होता है, की कंपनी को एक बार में अधिक फंड मिल जाता है।

शेयर होल्डर्स को स्टॉक स्प्लिट से क्या लाभ होता है (What are the Benefits of Stock Split in Hindi

अगर कोई कंपनी अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट करती है, तो इससे शेयर धारको (Share Holders) को काफी फायदा होता है। क्योंकि इससे छोटे निवेशकों को उस कंपनी के शेयर में पैसा लगाना आसान हो जाता है। ज्यादातर मामलो में कंपनी द्वारा अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने के कुछ समय बाद शेयरों के दाम में वृद्धि देखी जाती है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिये जैसे एस के कंपनी के शेयर की कीमत आज के समय 55 हज़ार से लेकर 58 हज़ार के बिच है। तो अब हर कोई एस के कंपनी के शेयर नहीं खरीद सकता। लेकिन एस के कंपनी अपने शेयर को स्प्लिट (Split) कर देती है, तो उसकी कीमत कुछ भागों में बंट जायेगी। जिससे छोटे निवेशकों के लिए एस के कंपनी के शेयर खरीदने में काफी आसानी होंगी।

कंपनी जब अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट करती है, तो क्या इससे कंपनी को कोई फर्क पड़ता है

बिल्कुल नहीं! जब कंपनी अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट करती है, तो कंपनी को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उस कंपनी के शेयर की वैल्यू उतनी ही रहती है। बस वह कुछ हिस्सों में बंट जाती है, जिससे छोटे शेयर धारको को उस कंपनी के शेयर खरीदने में आसानी हो जाती है।

कंपनियाँ अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट क्यों करती है – Why do Companies do Stock Splits of their Shares?

Why do Companies do Stock Splits

कंपनीयाँ अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट (Stocks Split) इसलिए करती है, क्योंकि कभी-कभी कंपनीयों के शेयर के दाम इतने बढ़ जाते है, कि बहुत से लोगों को उसे खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है और शेयर धारक उसमें निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनीयाँ अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट कर देती है। ताकि छोटे-बड़े सभी शेयर धारक उसमें निवेश करके उस शेयर को आसानी से खरीद सके।

कैसे पता चलता की कंपनी ने अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट किया है – How to Know if the Company has Done a Stock Split of its Shares

दोस्तों अगर आप एक शेयर धारक है, तो आपने जिस कंपनी के शेयर में निवेश किया है। आपको उस कंपनी का ई-मेल आ जायेगा। जिससे आपको पता चल जाएगा की उस कंपनी ने अपने शेयर को कितने टुकड़ो में स्टॉक स्प्लिट (stock split) किया है।

इसके विपरीत अगर आप किसी दूसरी कंपनी के स्टॉक स्प्लीट के बारे में जानना चाहते है, तो आप Moneycontrol के वेबसाइट पर जाकर दूसरी कंपनीयों के शेयर की स्टॉक स्प्लीट (Stock Split) के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

ये भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया कि शेयर स्टॉक स्प्लिट क्या होता है (What is Stock Split in Hindi) और इसमें शेयर धारकों को क्या फायदा (What are the Benefits of Stock Split in Hindi) होता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके मन में शेयर बाज़ार को लेकर कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।

इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही नेट बैंकिंग और शेयर मार्केट से जुड़े खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।

Leave a Comment