What is Penny Stock in Hindi – पैनी स्टॉक क्या होता है : किसी भी कंपनी के शेयर में आपका कितना परसेंट हिस्सेदारी है, उस हिस्से को हम स्टॉक (Stock) कहते हैं। अगर देखा जाए तो शेयर मार्केट (Share Market) में कई तरह स्टॉक उपलब्ध है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे पैनी स्टॉक (Penny Stock) के बारे में। जिसके विषय में आपने अक्सर न्यूज़पेपर या टीवी पर सुना होगा कि कुछ ही हफ्तों और महीनों के अंदर पैनी स्टॉक नें अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि पैनी स्टॉक क्या होता है? (What is Penny Stock in Hindi) और इसमें निवेश करना कितना सुरक्षित है।
विषय सूची
पैनी स्टॉक क्या होता है – What is Penny Stock in Hindi
पैनी स्टॉक एक ऐसा स्टॉक है, जो बहुत ही कम प्राइस पर बिजनेस करता है। यदि हम इसे आसान शब्दों में कहें तो पैनी स्टॉक का बाज़ार पूंजीकरण (Market capitalization) आमतौर पर 50 करोड़ रुपए से भी कम होता है। इसके प्रति स्टॉक शेयर की कीमत 1 रुपए से लेकर 25 रुपए तक होती है। यानी कि आप एक रुपए के सिक्के से पैनी स्टॉक (Penny Stock) के शेयर खरीद सकते हैं। पेनी स्टॉक शेयर में लिक्विडिटी कम होने के कारण उन्हें भंगार शेयर भी कहा जाता है।
पैनी स्टॉक का चुनाव कैसे करें – How to choose penny stocks in Hindi
- जिस भी कंपनी के पैनी स्टॉक (Penny Stock) में पैसा लगा रहे हैं, तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लें। जैसे कि कंपनी को कितना फायदा, नुकसान हो रहा है। आने वाले दिनों में कंपनी का प्लान क्या है; सब कुछ।
- किसी भी पैनी स्टॉक (Penny Stock) में निवेश करते समय यह ना देखें कि शेयर सस्ता है, तो इसके ज्यादा शेयर खरीद ले। बल्कि आपको उस शेयर में निवेश करना है, जो काफी समय से अच्छा रिटर्न दे रहे हो।
- पैनी स्टॉक में ट्रेड करते समय ज्यादा लालच ना करे। यदि आपको उस निवेश के ऊपर कुछ लाभ अर्जित हो गया हो, तो उसे तुरंत निकाल ले। क्योंकि इसमें ज्यादा लालच के कारण नुकसान भी हो सकता है।
पैनी स्टॉक में निवेश करने के लाभ – Benefits of investing in Penny Stocks
- पैनी स्टॉक को आप बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यदि निवेशक ने काफी एनालिसिस करने के बाद एक अच्छा पैनी स्टॉक का चुनाव किया है, तो उसका निवेश बहुत तेजी से ग्रो करेगा और रातों-रात लाभ मिलने की संभावना रहती है।
- कभी-कभी पैनी स्टॉक (Penny Stock) शेयर बाज़ार में काफी तेजी से ग्रो करता है और कुछ ही वर्षों में मिड कैप स्टॉक बन जाता है। यदि ऐसे समय में कोई निवेशक पैनी स्टॉक के शेयर को खरीदता है, तो उसे कई गुना ज्यादा फायदा होता है।
पैनी स्टॉक में निवेश करने के नुकसान – Disadvantages of investing in Penny Stocks
- अन्य शेयर स्टॉक के मुकाबले पैनी स्टॉक कंपनियों में निवेश करना ज्यादा जोखिम भरा होता है। पेनी स्टॉक कंपनियों की शेयर प्राइस जितना तेजी से ऊपर जाती है, ठीक उतनी ही तेजी से नीचे के तरफ आती है।
- पैनी स्टॉक में निवेश करने का दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आमतौर पर जब आप इस स्टॉक को बेचना चाहते तो इसके खरीदार नहीं मिलते। जहाँ निवेशक इसमें पैसा इन्वेस्ट करके रातो-रात ज्यादा पैसा कमा सकते है। वही इससे भी कम समय में खो सकते है।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है?
अंतिम शब्द
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि पैनी स्टॉक क्या होता है और पैनी स्टॉक में निवेश करने के लाभ और नुकसान क्या हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही नेट बैंकिंग और शेयर मार्केट से जुड़े खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।