What is BSE and NSE in Hindi – BSE and NSE में क्या अंतर है : स्टॉक मार्केट में वैसे तो बहुत सारे स्टॉक एक्सचेंज उपलब्ध है। लेकिन हम उनमें से दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज के बारे में बताएंगे। जिनका नाम बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) हैं। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि बीएसई, एनएसई क्या है (What is BSE and NSE in Hindi) और BSE and NSE में क्या अंतर है। जानते हैं इसके बारे में सब कुछ विस्तार से आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
विषय सूची
What is BSE and NSE in Hindi
बीएसई क्या है – What is BSE in Hindi
बीएसई (BSE) जिसका पूरा नाम बाँम्बे स्टॉक एक्सचेंज है। जिसकी स्थापना सन्1875 में हुआ था। जिसे स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार द्वारा सन् 1957 में सिक्योरिटी कॉन्टैक्ट रेगुलेशन एक्ट के तहत मान्यता प्राप्त हुआ था। जो एशिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange) है। अगर भारत के शेयर मार्केट में देखा जाए तो कुल 23 स्टॉक मार्केट उपलब्ध है। लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा BSE ट्रेडिंग करने वाला स्टॉक एक्सचेंज है। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज, लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप और जापान एक्सचेंज स्टॉक ग्रुप के साथ इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में शामिल है।
बाँम्बे स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है – How does the Bombay Stock Exchange work
5000 से भी ज्यादा कंपनियों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। उन सभी 5000 कंपनियों के शेयर BSE के पास है। जहाँ से आप शेयर को सेल और बाॅय कर सकते हैं। अगर हम इसे आसान शब्दों में समझे तो बीएसई (BSE) एक बाज़ार है। जहाॅ 5000 कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।
एनएसई क्या है – What is NSE in Hindi
एनएसई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के नाम से जानते हैं। जिसे व्यापार में दक्षता लाने एवं ट्रेडर्स के बढ़ते आधार को देखते हुए। पहली बार हमारे देश में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत की गयी। एनएसई (NSE) के शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि कागजों पर होने वाले सेटलमेंट को पूरी तरह खत्म किया जाए। निफ्टी को मुख्य सूचकांक के रूप में 1995 में शुरू किया गया था। जिसके नेटवर्क का विस्तार करीब 2000 शहरों में कराया गया। आज के समय कुल 1600 कंपनियाँ एनएसई (NSE) में लिस्टेड है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है – How National Stock Exchange Works in Hindi
यहाँ कुल 1600 कंपनियाँ एनएसई (NSE) में लिस्टेड है, जिन कंपनियों के शेयर को यहाँ से खरीद और बेंच सकते हैं। किसी भी कंपनी को यहाँ अपना शेयर लिस्टेड करने के लिए सबसे पहले सेबी (SEBI) से अप्रूवल लेना पड़ता है।
बाँम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में अंतर – What is Difference between BSE and NSE in Hindi
- बीएसई (BSE) एशिया का सबसे पुराना शेयर बाज़ार है। जिसमें लगभग 5000 कंपनियाँ लिस्टेड है। तो वही एनएसई (NSE) न्यू शेयर मार्केट है। जिसमें 1600 कंपनियाँ लिस्टेड है।
- बीएसई का स्टॉक एक्सचेंज के अंतर्गत दसवां स्थान है। तो एनएसई स्टॉक एक्सचेंज के अंतर्गत 11वा स्थान पर काबिज है।
- सन् 1957 में बीएसई (BSE) स्टॉक एक्सचेंज के रूप में पहचान मिली थी। लेकिन इसकी स्थापना सन् 1875 हो चुकी थी। वही एनएसई (NSE) को 1993 में स्टॉक एक्सचेंज के रूप में पहचान मिली था।
- 31 मार्च 2020 में बीएसई (BSE) का बाज़ार पूंजीकरण (Market Capitalization) 113 ट्रिलियन डॉलर था। तो वही इस दौरान एनएसई (NSE) का बाज़ार पूंजीकरण 109 ट्रिलियन डॉलर था।
- बीएसई (BSE) निवेशकों और व्यापारियों के बीच काफी कम लोकप्रिय है, तो वही एनएसई (NSE) इस श्रेणी में मार्केट का लीडर है।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है?
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने इस आर्टिकल (What is BSE and NSE in Hindi) के माध्यम से आपको बताया कि बीएसई और एनएसई क्या है (What is BSE and NSE in Hindi) और इन दोनों के बीच क्या (What is Difference between BSE and NSE in Hindi) अंतर है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।
आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।