What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi – लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप क्या होता है और इसमें क्या अंतर है : आजकल हर कोई शेयर बाज़ार में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न पाना चाहता है। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो म्यूच्यूअल फंड (Mutual fund) अच्छा रिटर्न उत्पन्न करने के लिए बेस्ट तरीका है।
शेयर बाज़ार में जोखिमों के आधार पर विभिन्न प्रकार के म्यूचल फंड उपलब्ध है। अगर आप भी शेयर बाज़ार की दुनिया में नये है और (What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi) लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के बारे में नहीं जानते तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित होने वाला है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है कि लार्ज कैप (Large cap) , मिड कैप (mid cap) और स्माल कैप फंड (small cap fund) क्या होता है और उनके बीच अंतर क्या है जानते हैं सब कुछ इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
विषय सूची
What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi – लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप क्या होता है
What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi
What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi – लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप क्या होता है
लार्ज कैप क्या होता है (What is Large Cap in Hindi)
सेबी (SEBI) ने शेयर बाज़ार के कंपनियों को वर्गीकृत करने के लिए एक मापदंड विकसित किया जिसके अनुसार टॉप के 1 से लेकर 100 तक की कंपनियाँ जिनका बाज़ार पूंजीकरण 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो उन्हें लार्ज कैप कहा जाता है। अगर आप लार्ज कैप फंड कंपनियों के नाम जानना चाहते हैं तो निफ़्टी-100 इंडेक्स (Nifty-100 index) को फॉलो कर सकते हैं। जिसमें 1 से लेकर 100 तक लार्ज कैप फंड कंपनियों का नाम मिल जाएंगे।
मिड कैप क्या होता है (What is Mid Cap in Hindi)
सेबी (SEBI) के द्वारा 2017 में स्थापित किए गए नियम के अनुसार जिन कंपनियों का मार्केट कैप 5 हजार रुपए से लेकर 20 हजार करोड़ रुपए तक होगा। उन्हें मिड कैप फंड की सूची में डाला जाएगा। यानी कि निफ़्टी-101 से लेकर 250 रैंक वाली कंपनियों को मिड कैप की सूची में शामिल किया गया है। आप इन 150 कंपनियों के नाम निफ़्टी-150 इंडेक्स (Nifty-150 index) में देख सकते हैं।
स्माल कैप क्या है (What is Small Cap in Hindi)
जिन कंपनियों की बाज़ार पूंजी 5 करोड़ों रुपए से लेकर 500 करोड़ रुपए तक होता है, उन कंपनियों को स्माल कैप फंड की श्रेणी में रखा जाता है। यानी कि बाज़ार पूंजीकरण के मामले में निफ़्टी-251वें (Nifty-251) रैंक के आगे जितनी भी कंपनियों का नाम आता है, वह सभी स्मॉल कैप फंड के तहत आती हैं।
अभी तक आपने जाना लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप फंड क्या होता है। तो चलिए अब हम जानते हैं कि इन तीनों के बीच अंतर क्या है?
लार्ज कैप और मिड कैप फंड में अंतर (What is Difference between Large Cap and Mid Cap Funds in Hindi)
What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi
- लार्ज कैप फंड में यदि कोई निवेशक अपना पैसा निवेश करता है, तो उस पर थोड़ा जोखिम कम रहता है।
- वहीं मिडकैप फंड वाले कंपनियों में लार्ज कैप के मुकाबले थोड़ा जोखिम ज्यादा रहता है।
- इसलिए जो निवेशक निवेश किए गए पैसे पर जोखिम थोड़ा कम लेना चाहता है। वह लार्ज कैप फंड (Large cap fund) निवेश करता है।
- हालांकि जब निवेशक थोड़ा जोखिम ज्यादा लेकर मिड कैप फंड में पूंजी निवेश करता है, तो उसे लार्ज कैप फंड के मुकाबले अच्छा रिटर्न मिलता है।
मिड कैप और स्माल कैप फंड में अंतर (What is difference between Mid Cap and Small Cap Funds in Hindi)
- मिड कैप फंड की तुलना में स्माल कैप फंड में जोखिम की संभावना सबसे ज्यादा रहती है।
- हालांकि मिड कैप फंड की तुलना में स्माल कैप फंड में अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।
- क्योंकि स्मॉल कैप फंड के स्टॉक में अस्थिरता ज्यादा होता है, इसलिए इसमें ज्यादा जोखिम के साथ-साथ अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना बनी रहती है।
- वही मिड कैप फंड में अस्थिरता मध्यम गति में रहती है, जिसके कारण इसमें जोखिम की संभावना स्माल कैप फंड की तुलना में थोड़ा कम होता है।
स्माल कैप और लार्ज कैप फंड में अंतर (What is difference between Small Cap and Large Cap Funds)
- लार्ज कैप फंड (Large cap fund) तुलना में स्माल कैप फंड वाली कंपनियों में निवेश किए गए पूंजी पर जोखिम की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
- स्मॉल कैप फंड वाली कंपनियाँ लार्ज कैप के मुकाबले ज्यादा जोखिम के साथ ज्यादा लाभ देने वाली होती हैं।
- वही लार्ज कैप कंपनियाँ आमतौर पर कम जोखिम के साथ स्मॉल कैप फंड (small cap fund) के मुकाबले थोड़ा कम रिटर्न देती है। क्योंकि इनमें ज्यादा ग्रोथ की संभावना कम रहती हैं।
- जहाँ स्मॉल कैप फंड शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए उपयुक्त है। वही लार्ज कैप फंड कम जोखिम के साथ लंबे समय के निवेश के लिए उपयुक्त माना जाता है।
निवेशकों के लिए कौन-सा फंड सही है (Which fund is right for investors in Hindi)
- जो निवेशक कम जोखिम के साथ लंबे समय के लिए निवेश करना चाहता है, वे लार्ज कैप फंड में निवेश कर सकते हैं।
- यदि आप जोखिम ज्यादा लेकर लार्ज कैप फंड के मुकाबले अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो मिड कैप फंड आपके लिए उपयुक्त है।
- वही जो निवेशक ज्यादा जोखिम के साथ लार्ज कैप और मिड कैप फंड की तुलना में (Compared to Large Cap, Mid Cap Funds) ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो उनके लिए स्मॉल कैप फंड उपयुक्त है।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है?
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया कि लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप क्या होता हैं (What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi – लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप क्या होता है) और इनमें क्या अंतर है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। आप हमारे इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो म्यूचल फंड में निवेश करना चाहते हैं।
क्योंकि उन लोगों को इस आर्टिकल (What is Large Cap Mid Cap and Small Cap in Hindi) के माध्यम से यह डिसीजन लेने में आसानी होगी कि कौन से म्यूच्यूअल फंड में पैसे को निवेश किया जाए। अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। ऐसे ही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नए आर्टिकल के साथ नमस्कार।