What is Right Issue in Hindi – राइट इश्यू क्या होता है : बहुत-सी कंपनियाँ अपने कर्ज को कम करने या अतिरिक्त पूंजी जुटाने के उद्देश्य से राइट इश्यू (Right Issue) ऑफर लेकर आती है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की हर साल शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनियाँ राइट इश्यू लेकर आती है। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि राइट इश्यू क्या है और क्या हमें इसमें निवेश करना चाहिए। जानते हैं इसके बारे में सब कुछ आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
सबसे पहले जानते हैं राइट इश्यू क्या है (What is Right Issue in Hindi)
विषय सूची
राइट इश्यू क्या है (What is Right Issue in Hindi)
जब शेयर बाज़ार में कंपनियाँ आईपीओ (IPO) के बाद भी पैसा जुटाना चाहती हैं, तो कंपनी राइट इश्यू ऑफर लेकर आती हैं और अपने कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स को यह अधिकार देती है कि वह चाहे तो उनकी कंपनी में दोबारा निवेश कर सकते हैं। जिसमें उन्हें भारी डिस्काउंट पर राइट इश्यू का शेयर दिया जाता है।
उदाहरण के लिए यदि कोई कंपनी राइट इश्यू लेकर आती है। जिसमें वह अपने निवेशकों के लिए एक अनुपात रखती है। जिसके अनुसार यदि आपने उस कंपनी के 10 शेयर खरीदे हैं। तो राइट इश्यू जारी किए गए कंपनी का डिस्काउंट पर 1 शेयर खरीद सकते हैं। यानी कि इसका अनुपात 110 हुआ।
नोट: दोस्तों हमने यह आंकड़ा बस एक उदाहरण के लिए बताया है। कंपनी किस रेशियो या डिस्काउंट के साथ अपने राइट इश्यू शेयर को बेचेगा। यह कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (Board of Director) निर्धारित करता हैं।
राइट इश्यू कंपनियाँ क्यों लाती है (Why do Companies Bring Rights Issue)
कुछ कंपनियाँ अपने व्यापार में बढ़ोतरी करने या अपने ऊपर कर्ज के बोझ को कम करने के लिए राइट इश्यू लाती है। यानी कि कंपनी के ऊपर ज्यादा कर्ज हो, तो वह कर्ज को कम करने के लिए राइट इश्यू ला सकती है। या कंपनियाँ व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राइट इश्यू (Right Issue) लाती है।
राइट इश्यू से निवेशकों को क्या लाभ होता है (What are the benefits to investors from rights issue)
कंपनी द्वारा दिए गए राइट इश्यू (Right Issue) के ऑफर को यदि हम एक निवेशक के नजरिए से देखें। तो इसका एकमात्र यही लाभ है कि कंपनी अपने शेयर डिस्काउंट के साथ देती है। जिससे हम उस कंपनी के शेयर को कम कीमत में ही खरीद लेते हैं। लेकिन जब भी आप राइट इश्यू (Right Issue) द्वारा कंपनी के शेयर खरीदे तो यह पता लगा ले कि कंपनी की वित्तीय स्थिति सही है कि नहीं।
राइट इश्यू शेयर के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for Right Issue Share in Hindi)
- जिस प्रकार से आप आईपीओ (IPO) के लिए बैंक द्वारा आवेदन करते हैं। ठीक उसी तरह इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से राइट इश्यू शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस प्रकार की सुविधा फिलहाल में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) एक्सिस बैंक (Axis bank) एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) निवेशकों के लिए प्रदान कर रही है।
- इसके लिए सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग को लॉग इन (Login) करना होगा। लॉग इन होने के बाद जब आप मेनू के विकल्प को चुनेंगे तो ई-सर्विस (e-service) का ऑप्शन प्रदर्शित होगा।
- जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो डीमैट एसबीए (Demat SBA) का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आपको आईपीओ राइट इश्यू के ऑप्शन पर क्लिक करते ही उस समय जो राइट इश्यू (Right Issue) ऑफर चल रहे होंगे वह डिस्प्ले पर दिखाई देने लगेगा।
- अब आपको जिस राइट इश्यू (Right Issue) के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करके जो भी डिटेल्स की रिक्वायरमेंट हो। जैसे कि पेन कार्ड; डिमैट अकाउंट नंबर, इत्यादि भर दे और जितनी भी राइट इश्यू के शेयर खरीदने हैं, उनकी संख्या दर्ज करें।
- इस प्रोसेस को पूरा होते ही आपके खाते में से उतने बैलेंस को ब्लॉक कर दिया जाएगा। जितना शेयर का प्राइस होगा। इसके बाद शेयर को आपके डिमैट अकाउंट (Demat Account) में क्रेडिट कर दिया जाता हैं।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉप लोस क्या होता है स्टॉप लोस कहाँ तथा कैसे लगायें
- बुक वैल्यू और फेस वैल्यू में क्या अंतर है
- शेयर बाज़ार में फेस वैल्यू क्या होता है
- ग्रोथ स्टॉक क्या होता है और इनमे कैसे निवेश करें।
- स्टॉक स्प्लिट क्या होता है
- शेयर बायबैक क्या होता है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है
- कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस क्या होता है
- ट्रेडिंग क्या होता है? ट्रेडिग कितने प्रकार के होते हैं?
- NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर होता है?
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) क्या है?
अंतिम शब्द
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि राइट इश्यू क्या है (What is Right Issue) और कंपनी इसे क्यों जारी करती है हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया।
इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और इस ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करे। यदि आप ऐसे ही नेट बैंकिंग और शेयर मार्केट से जुड़े खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। बहुत जल्द मिलते हैं एक नई आर्टिकल के साथ नमस्कार।