The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi – अमीर बनने का नया विज्ञान

The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi – अमीर बनने का नया विज्ञान: आज की इस खास आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं। The Science of Getting Rich (अमीर बनने का नया विज्ञान) के बारे में। जिसने लाखों की जिंदगी बदल दी। इस बुक को अमेरिकी Author Wallace D. Wattles ने सन1910 में लिखा था। जिससे यह सीखने को मिलता है कि हम अमीर और सक्सेसफुल इंसान कैसे बन सकते है।

पुस्तक का नाम / Name of Bookअमीर बनने का नया विज्ञानThe Science of Getting Rich Book Summary in Hindi
पुस्तक का लेखक /Author NameWallace D. Wattles
पुस्तक की भाषा / Book Languageहिंदी / Hindi
पुस्तक की श्रेणी / Category of Bookमनोवैज्ञानिक / Psychological, Self Help Book, Motivational

Author ने The Science of Getting Rich Book में कुछ ऐसे महत्त्वपूर्ण बातों को बताया है। जो आपके लिए Life Changing साबित हो सकती है। The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi को हमने 15 चैप्टर में बांटा है। आइए इन सभी चैप्टर को बारीकी से समझते हैं।

The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi

The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi

The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi

धनवान् होने का अधिकार – Right to Be Rich

इस चैप्टर में Wallace D. Wattles का कहना है अमीर बनने का अधिकार हर व्यक्ति को है। चाहे वह व्यक्ति पुअर या मिडिल क्लास, में ही पैदा क्यों ना हुआ हो। आपको अपने दिमाग से इस सोच को निकाल देना चाहिए कि अमीर वही बन सकता है जो भाग्यशाली हो। या अमीर घर में पैदा हुआ हो। इसलिए आपको प्रण लेना है। की मैं भी अपनी मेहनत के दम पर, एक दिन अमीर बनूंगा।

Science of Getting Rich

अमीर बनने का एक विज्ञान होता है। इसके लिए कुछ खास नियम होते हैं। यदि आप इन नियमों को सीख लेंगे और उनका पालन करेंगे। तो आप निश्चित रूप से अमीर व्यक्ति बन सकते हैं। इस बात में कोई संदेह ही नहीं है। धन और संपत्ति प्राप्त करने के लिए एक विशेष तरीके पर काम करना होता है।

ऐसे में जो व्यक्ति जाने अनजाने में भी इन तरीकों पर काम करता है। तो वह अमीर व्यक्ति बन जाता है। अगर कोई व्यक्ति इन विशेष तरीकों पर काम नहीं करता तो वह गरीब का गरीब ही रह जाता है। आखिर अमीर बनने का विशेष तरीका क्या है? किन बातों को फॉलो करना पड़ता है आइए इन्हें हम आगे के चैप्टर में समझते हैं।

क्या अवसर पर एकाधिकार संभव है – Opportunity Cannot Be Monopolized

इस चैप्टर में Author कहते हैं कोई व्यक्ति इसलिए गरीब नहीं है की, किसी व्यक्ति ने दुनिया की सारी संपत्ति पर, एकाधिकार कर लिया है और आपके लिए, चारों तरफ रास्ते में कांटों का बाड़ लगा दिया है। बल्कि वह गरीब इसलिए है कि वह उन विशेष तरीकों पर काम नहीं करता।

जो उन्हें अमीर बना सकता है। मजदूर वर्ग का व्यक्ति विशेष तरीकों पर काम करके उच्च वर्ग में पहुँच सकता है। आपको कोई भी अमीर बनने के अवसर से वंचित नहीं कर सकता। हाँ ऐसा हो सकता है कि आप किसी काम को करना चाहे और उसमें बाधा उत्पन्न हो जाए। लेकिन आपको यह हमेशा याद रखना है आपके लिए दूसरे रास्ते भी, हमेशा खुले रहते हैं।

धनवान् होने के विज्ञान का पहला सिद्धांत Thinking – The First Principle of Getting Rich is Thinking

दोस्तों हर चीज की शुरुआत सोच से ही होती है। चाहे वह सोच किसी अच्छे काम के लिए हो या बुरे काम के लिए। इसलिए आप अमीर बनने और ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने दिमाग में हमेशा अच्छे थॉट्स रखें। हालांकि आपको ऐसे कहने वाले लोग बहुत मिलेंगे कि पैसा बहुत बुरी चीज है।

लेकिन आपको हमेशा यह बात याद रखना है कि पैसा कभी बुरा नहीं होता लेकिन इंसान जरूर बुरा हो सकता है। इसलिए आप एक अच्छा सोचने वाला व्यक्ति बने। एकांत में बैठकर अपने बिजनेस आइडिया को डिवेलप करें और उसे अपने नोटबुक में लिखें।

कभी ना कभी आपके दिमाग में एक ऐसा आइडिया जरूर आएगा जो आपकी लाइफ को पूरी तरह चेंज कर देगा।

जीवन में वृद्धि, यानी की Extend Your Life

इस Chapter में Wallace D. Wattles कहते हैं कि अब समय आ गया है। आपको अपने दिमाग से ऐसी बातों को निकाल देना है कि भगवान की इच्छाओं या मर्जी के कारण आप गरीब हैं। या आपके गरीब बने रहने की वजह से किसी दूसरे का भला हो सकता है।

क्योंकि ऐसी सोच रखने वाला व्यक्ति जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकता। यूनिवर्स के नियम के अनुसार ब्रह्मांड में मौजूद हर वस्तु, अपने आपको एक्सटेंड करने में लगा हुआ है। इसलिए अपने आप को एक्सटेंड करने, या अमीर बनने के लिए कुछ ना कुछ सोचना चाहिए।

क्योंकि आप जब तक ऐसा नहीं सोचेंगे तब तक आप कुछ नहीं कर पाएंगे।

धन आप तक कैसे आता है – How Does Wealth Come to You

आपके पास ज्यादा पैसा तभी आता है। जब आप किसी को क्वालिटी प्रोडक्ट या सर्विस देते हो। पैसे जोड़ने का एकमात्र साधन यही है कि आप किसी दूसरे को ऐसा प्रोडक्ट दो, जो उसकी लाइफ में वैल्यू ऐड करें। आपके प्रोडक्ट से उसकी सारी परेशानियाँ खत्म हो जाए।

क्योंकि अगर आपके प्रोडक्ट से कस्टमर खुश होंगे, तो वे, कई नए कस्टमर को आपके प्रोडक्ट के वैल्यू के बारे में बताएंगे। इसलिए किसी भी बिजनेस में कस्टमर का दिल जीतना, बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं। तो आप को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

आभार – Thankfulness

इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं। जो भगवान से हमेशा कम्प्लेन करते रहते हैं, की हमें ये नहीं दिया हमें वह नहीं दिया। ऐसे माइंडसेट वाले लोग हमेशा गरीब बने रहते हैं। क्योंकि उनके अंदर नेगेटिविटी भर जाती है। ऐसे में जिस व्यक्ति के ब्रेन में, नेगेटिविटी रहता है। वह कभी भी पैसों को पा नहीं सकता।

इसलिए Wallace D. Wattles इस chapter में कहते हैं कि हमें ब्रह्मांड और ईश्वर के प्रति Thankful रहना चाहिए क्योंकि यह ब्रह्मांड हमें ऑक्सीजन, सनलाइट और खाने वाली वस्तुएँ प्रदान करता है। इसलिए हमें जब भी भोजन खाने को मिले, तो भगवान को धन्यवाद बोलना चाहिए।

क्योंकि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं। जिन्हें भोजन भी नसीब नहीं होता। ऐसे में जिस दिन आप पॉजिटिव थिंकिंग वाले व्यक्ति बन जाएंगे यह ब्रह्मांड आपको और ज्यादा देने लगेगा।

सोचने का विशेष तरीका – Think in a Special Way

अमीर बनने के लिए आपको स्पेशल तरीके से सोचना होगा। आप जिस भी चीज को अचीव करना चाहते हैं। स्पष्ट रूप से उसकी मानसिक तस्वीर बनानी होगी। क्योंकि आप, तब तक किसी चीज को हासिल नहीं कर सकते। जब तक आपके सामने उसकी अस्पष्ट तस्वीर ना हो।

आप जब अपने लक्ष्य की मानसिक तस्वीर बना लेते हैं। उसके बाद उस स्पष्ट मानसिक तस्वीर को लगातार अपने दिमाग में संजोए रखना है। ठीक वैसे ही जैसे एक नाविक के माइंड में हमेशा बंदरगाह रहता है। जिसकी तरफ वह अपने जहाज को ले जाना चाहता है।

इसी प्रकार आपको भी हर समय अपने माइंड को सपने की तरफ फोकस रखना चाहिए और इसे अपने नजरों के सामने से ओझल नहीं होने देना चाहिए। जैसे नाविक अपने नजरों से, कंपास को ओझल नहीं होने देना चाहता।

इच्छाशक्ति का उपयोग कैसे करें – How to Use Will Power

सफलता पाना हो या किसी भी चीज को अचीव करना हो। तो इसके लिए स्ट्रांग विल पावर का होना बेहद जरूरी है। इंसान चाहे तो अपने विल पावर के दम पर किसी भी कठलाई को चुनौती दे सकता है। ठीक ऐसे ही गरीब आदमी भी अपने विल पावर के दम पर, मेहनत करके अमीर बन सकता है।

विशेष तरीके से कार्य करना – Work in a Special Way

इस Chapter में Wallace D. Wattles कहते है। ऐसा नहीं है कि पहाड़ के नीचे दबा हुआ सोना अपने आप वहाँ से निकलकर आपकी जेब में आ जाएगा। अगर आप इसे पाना चाहते हैं। तो इसके के लिए आपको खास तरीके से काम करना होगा। अपने अंदर स्किल्स को डेवलप करना होगा।

आज के समय स्किल डेवलप करने के लिए अनेक ऑनलाइन, ऑफलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से आप जिस स्किल को डेवलप करना चाहते हैं। उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कुशल काररवाई – Effective Action

जब आप एक बार स्किल सीख लेते हैं। फिर आप जिस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। उस डायरेक्शन में काम करना शुरू कर दें। क्योंकि स्किल सीख लेना ही, किसी भी चीज को अचीव करने के लिए पर्याप्त नहीं होता। बल्कि आपको उस चीज को पाने के लिए एक्शन भी लेना पड़ता है।

क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो केवल प्लान करते हैं और दिन रात सपने देखते हैं। लेकिन कुछ करते नहीं है। ऐसे में, अगर आप भी ऐसा ही करेंगे तो कभी कामयाब नहीं होंगे।

सही व्यवसाय में प्रवेश – Choose Right Business

इस Chapter में Author कहते है। कभी भी दूसरे की देखा देखी करके, बिजनेस शुरू ना करें। चाहे वह बिजनेस करने में, कितना भी आसान क्यों ना हो। आपको अपने लिए Right Business का चुनाव करना है जिसे करने में आपको मजा आता हो।

अगर आपका इंटरेस्ट होटल बिजनेस में है। तो उसी से रिलेटेड वर्क करें। दूसरे के आइडिया से प्रभावित होकर, ऐसा कोई बिजनेस ना करें जिसमें आपका इंटरेस्ट ना हो।

वृद्धि का प्रभाव – Mark of Growth

हर व्यक्ति ज्यादा पाने की चाह रखता हैं और उसकी सभी गतिविधियाँ, ग्रोथ की इच्छा से ही प्रेरित होती हैं। अधिक दौलत पाने की चाह रखना, कोई गलत बात नहीं है। इसलिए हर जीवित व्यक्ति को लगातार, उन्नति करने के बारे में सोचना चाहिए।

ऐसे में आपको किसी भी कार्य को, इस दृढ़ संकल्प के साथ करना चाहिए। की आप एक प्रगतिशील व्यक्ति हैं और आपके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्ति, जीवन में उन्नति करते हैं। क्योंकि आजकल व्यक्ति वही जाता है जहाँ उन्हें उन्नति का अनुभव होता है।

Development

इस Chapter में Wallace D. Wattles का कहना है आप चाहे किसी भी पेशे में हो। अगर आप किसी भी तरीके से दूसरे व्यक्ति के जीवन को बेहतर बना सकते हैं और इस बात का लोगों को एहसास दिला सकते हैं। तो लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे और आपके काम में सहयोग देंगे।

इस तरह से आप उनकी आवश्यकताओं को पूरी करेंगे और स्वयं अमीर हो जाएंगे। क्योंकि आपके साथ जुड़ने पर जब लोगों को अपना प्रोफिट दिखाई देता है। तो आपके लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं।

The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi

The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi

अंतिम अवलोकन – Final Observations

चाहे आप किसी भी कंट्री या सोसाइटी से बिलॉन्ग करते हैं। आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए आप कभी भी अनुकूल परिस्थितियों का इंतजार ना करें। आप यह न सोचे कि जब परिस्थितियाँ सही होगी। तभी आप काम करेंगे।

दोस्तों जिंदगी में कभी भी आपके अनुसार परिस्थिति नहीं होती। हमेशा कोई ना कोई दिक्कत, परेशानी जरूर रहती है। इसलिए परफेक्ट टाइम का इंतजार ना करें। आपको जो भी काम करना है उसे तुरंत शुरू कर दें। हो सकता है शुरुआती दिनों में आपका काम बढ़िया ना चले।

लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट से फीडबैक लेकर लगातार काम में सुधार करके धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहना हैं। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपके बिजनेस में सुधार हो गया और आप परफेक्ट बिजनेसमैन बन गए।

ये भी पढ़ें :

Closing Remarks

तो दोस्तों ये थी Author Wallace Wattles द्वारा लिखी गई बुक (The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi) अमीर बनने का नया विज्ञान का बुक समरी। आपको The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi कैसे लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएँ। अगर आप इस बुक का कम्पलीट वीडियो समरी देखना चाहते है तो ऊपर दिए लिंक से देख सकते है। लेटेस्ट वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया

Wish You All The Best

1 thought on “The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi – अमीर बनने का नया विज्ञान”

Leave a Comment