The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi

The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi : रोंडा बर्न के द्वारा लिखी गयी The Power Book हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इस बुक में बताया गया है कि लॉ ऑफ़ ग्रेविटी से ज्यादा ताकतवर पावर होती है, जो आपके जीवन की सारी रचनाओं को बदलने में सक्षम होती हैं।

जैसे कि भावनाओं की ताकत, पॉजिटिव सोच की ताकत, प्यार की ताकत जिससे आप दुनिया की सारी चीजें हासिल कर सकते हैं। आप The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi से सीखेंगे की जीवन में कुछ भी हासिल करना नामुमकिन नहीं है। बल्कि आप वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं जिसे आप पाने की इच्छा रखते हैं।

सबसे पहले जानते हैं कि पावर क्या होता है? और रोंडा बर्न के द्वारा लिखी गयी The Power Book में पावर को किस तरह से परिभाषित किया गया है।

पावर क्या होता है? – What is Power

हमारे जीवन में दो तरह के पावर होती हैं। एक सकारात्मक ऊर्जा और दूसरी नकारात्मक ऊर्जा। यदि कोई व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा के साथ जुड़ता है। तो वह अपने जीवन में खुशहाल रहता है और वह अपने हर कार्य में सफल भी होता है।

वही नकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन को जीने वाला व्यक्ति खुशहाल नहीं रहता, क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा के साथ व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी खुशियों को हासिल नहीं सकता और ना ही किसी काम में सफल हो सकता है।

सकारात्मक ऊर्जा एक सीक्रेट पावर है। जो व्यक्ति अपने आपको सकारात्मक ऊर्जा से घेर लेता है। वह अपने जीवन में सुखी रहता है। लेकिन यह केवल प्यार के ताकत के कारण ही संभव होता है। दोस्तो आप प्यार की ताकत को नजरअंदाज नहीं कर सकते, क्योंकि हम सभी इस दुनिया में प्यार के कारण ही आये हैं। अगर प्यार नहीं होता तो इस दुनिया में हमारा आना असंभव है।

यदि आप कोई काम करते हैं तो उसे प्यार इसलिए करते हैं, क्योंकि आपके उससे सपने जुड़े होते हैं। यदि आपको अपने काम से प्यार नहीं होता तो सुबह उठकर अपने काम पर नहीं जाते और उस काम को कंटिन्यू हर दिन नहीं करते। यह सिर्फ और सिर्फ प्यार के कारण ही होता है।

अपने जीवन में प्यार के रास्ते पर चलकर आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं, वह पा सकते हैं। अपने कामों से प्यार केवल सकारात्मक ऊर्जा रखने वाला ही व्यक्ति कर सकता है। प्यार के बिना इस दुनिया में कुछ भी पाना असंभव है। आप इन बातों को अगर ध्यान से समझेंगे तो आपको पता चलेगा। रोंडा बर्न के बुक में बताएगी यह बातें बिल्कुल सच है।

भावनाओं की शक्ति – The Power of Feeling

The Power of feeling ऐसी शक्ति है, जिसके माध्यम से यदि आप अच्छा सोचते हैं, तो आपके साथ अच्छा ही होता है और जैसा आप महसूस करते हैं। आपकी जिंदगी भी वैसे बन जाती है। जब आप अपने जीवन में अच्छी सोच रखेंगे यानी कि सकारात्मक सोच रखेंगे। तो आप अपने जीवन में सकारात्मक रिजल्ट हासिल कर सकेगे है।

रोंडा बर्न के द्वारा लिखी गयी The Power Book के अनुसार इंसान अपने जीवन में जैसी भावना को रखता है, वह वैसा ही बन जाता है। यानी इसे हम आसान शब्दों में कहे, तो यदि आप बुरा सोचेंगे या आपके जीवन में प्यार की कमी है, तो आपके साथ बुरा ही होता है।

यदि आप अपने जीवन से प्यार करते है, तो आपके अंदर हमेशा अच्छे फीलिंग मौजूद रहते हैं और आपके साथ हमेशा अच्छा होता है।

ऐसे में आप अपने जीवन को पॉजिटिव फीलिंग दे, जिससे आपके जीवन में अच्छे बदलाव हो। आपका जीवन बेहतर हो। इसके लिए सबसे पहले आपको हमेशा खुश रहना होगा। फिर आप अपने जीवन में जो भी चीज पाने की इच्छा रखते हैं, उसे आप हासिल कर लेंगे।

The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi अपने बुक में कहती है कि क्रोध, चिंता, कन्फ्यूजन, दूसरों से जलन रखना, डिप्रेशन में रहना, यह सारी चीजें नेगेटिव फीलिंग है। इसलिए जितना जल्द हो सके इनका त्याग कर दें अपने अंदर पॉजिटिव फिलिंग्स लाए और जीवन में सुखी रहे।

शक्ति की कुंजी – Keys to power

The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi

प्यार की ताकत और भावनाओं की शक्ति से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे कि शक्ति की कुंजी यानी पावर की चाबी जो आपको ज्यादा प्यार हासिल करने में मदद करता है।

पावर की पहली कुंजी प्यार होता है, यदि आप इस पावर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो खुद के जीवन से प्यार करना होगा। इतना प्यार जिसकी कोई सीमा ना हो।

आपको जिससे भी प्यार हो उसे तलाशने की कोशिश कीजिए। उसे समझिए, उसे ढूँढिए और आपको जिससे प्यार हो इसके बारे में हमेशा बाते कीजिए। फिर आपको अपने जीवन में कई पॉसिबिलिटीज दिखाई देने लगेंगी और आप जो पाना चाहते हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने जीवन में हासिल कर सकेंगे।

वही पावर की दूसरी कुंजी एहसानमंद महसूस करना है। ऐसे में आप किसी दूसरे के लिए एहसानमंद महसूस करते हैं। तो इससे दुनिया में पॉजिटिव वाइब्स फैलती है और लोगों को अपने विचारों एवं कर्मों से अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

वही तीसरी पावर की कुंजी के अनुसार आपको भरोसा करना है कि जीवन में सब कुछ पाना पॉसिबल है और ऐसी ही सकारात्मक सोच अपने जीवन में हमेशा बनाके रखनी है। और किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले नेगेटिव सोच नहीं रखनी है। जैसे कि मैं हार जाऊंगा या मुझसे नहीं हो पाएगा। क्योंकि ऐसी सोच आपको जीवन में आगे बढ़ने से रोकती है और आप अपने किसी भी काम में सफल नहीं हो पाते।

आपके जीवन में आनंद भरपूर होना चाहिए और जीवन के किसी भी मोड़ पर बच्चों की तरह खेलना है। क्योंकि आप जब खेलते-खेलते मजे लेते हैं, तो वाकई में अच्छा महसूस होता है। जब आप खेलते हैं, मजे लेते हैं, तो वाकई में अच्छा फील होता है और आपके जीवन में अच्छी परिस्थितियाँ आ जाती है।

शक्ति और धन – The power and money

इस बुक की ऑथर रोंडा बर्न के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अमीर बनना चाहता है, तो उसे अपने काम से प्यार करना चाहिए। पैसे की कदर करनी चाहिए और पैसे कैसे कमाया जाए इसके बारे में सोचना चाहिए।

उनके अनुसार अमीर लोग इसलिए अमीर नहीं होते कि वह दिन-रात काम करते हैं। बल्कि वह लोग इसलिए अमीर होते हैं। क्योंकि वह अपने पैसे का नुकसान नहीं करते। अमीर लोग प्यार और पैसे दोनों का कदर करना जानते हैं। इसलिए उनके पास हर दिन संपति बढ़ते जाती है।

पैसा कमाना या उसके बारे में सोचना यह कोई बुरी बात नहीं है। ये इंसान होने की निशानी है, इसलिए जीवन में ज्यादा पैसे कमाने के लिए प्यार का इस्तेमाल कीजिए। क्योंकि आप जितना ज्यादा प्रेम बांटते हैं, आपके तरफ उतना ही हर प्रिय व्यक्ति, या वस्तु आकर्षित होते हैं।

लेखिका रोंडा बर्न अपनी किताब में कहती हैं कि आप कोई भी बिजनेस करें, तो इसमें पावर की कुंजी का इस्तेमाल करें। अच्छी फीलिंग्स को काम में लाए, अपनी सोच को सकारात्मक रखें। क्योंकि आप प्रकृति को जो भी देते हैं, वही आपके तरफ लौटकर आता है।

जैसे आप मान लीजिए कि किसी व्यक्ति से सकारात्मक बातें कर रहे हैं, तो वह व्यक्ति आगे भी सकारात्मकता फैलाएगा और इस तरह से यह शृंखला जितना आगे बढ़ता है आपका प्रेम उतना दूरी तक फैलता है और लौटकर वह वापस आपकी तरफ आता है।

शक्ति और स्वास्थ्य – The power and health

दोस्तों अब जानते हैं लेखिका रोंडा बर्न के The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi में शक्ति और स्वस्थ्य के बारे में क्या लिखा है। लेखिका के अनुसार स्वस्थ होने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप बीमार नहीं है। अगर आप ठीक-ठाक या औसत महसूस कर रहे हैं, तो यह अच्छा स्वास्थ्य नहीं है।

अच्छा स्वास्थ्य होने का मतलब यह है, की बच्चों की तरह महसूस करना उनकी तरह दौड़ना, पूरे दिन ऊर्जा से भरे रहना, ठीक बच्चे की तरह जैसे वह बिना रूके पूरा दिन एनर्जी के साथ दौड़ते हैं, खेलते हैं। बच्चे सिर्फ ऐसा इसलिए कर पाते हैं, क्योंकि उनके दिमाग में कोई कंफ्यूजन नहीं होती है, कोई दुविधा नहीं होती। वे हमेशा चिंता और तनाव मुक्त रहते हैं; और हर रात को अच्छी नींद लेते हैं। फिर अगले सुबह नई उर्जा के साथ उठते हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे कि स्वास्थ्य होने का मतलब क्या है? और आपको इसे अच्छी तरह समझना है, तो छोटे बच्चे को देखिए आप समझ जाएंगे। स्वस्थ होने का मतलब क्या होता है।

इसके अलावा लेखिका रोंडा बर्न के अनुसार आप इसमें विश्वास रखते हैं कि उम्र कम होने के साथ-साथ आपकी शक्तियाँ क्षीण हो जाएंगी और विभिन्न प्रकार के रोग आपके ऊपर हावी होंगे। तो आकर्षण का नियम आपके इस धारणा को सही साबित कर देगा। यह नियम आपके सामने ऐसी परिस्थितियाँ ला देगा कि आपके द्वारा सोची गयी धारणा के अनुरूप शारीरिक स्थिति बन जाएगी। जैसे कि आप जिस चीज से डरेंगे, वही होगा और आप जिस स्थिति से डरते हैं, वह स्थिति आपके ऊपर हावी हो जाएगा।

The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi में कहती हैं कि शरीर में हुई किसी भी बीमारी को ठीक करने का पावर हमारे शरीर की कोशिकाओं में रहती है। जो अपना काम खुद ब खुद कर देती है। बस हमे सकारात्मक सोचने की जरूरत है। क्योंकि हम जिस प्रकार से सोचते हैं हमारा शरीर भी उसी प्रकार से कार्य करता है।

जैसे मान लीजिए आप सोचते हैं कि हमारे शरीर में कोई बीमारी है, तो कोशिकाएँ उस विचार को तुरंत ग्रहण कर लेती है और तुरंत उस बीमारी के लक्षण को उत्पन्न करने में व्यस्त हो जाती है। आप अपने कोशिकाओं को जैसा निर्देश देते हैं। ठीक उसी प्रकार से वह काम करती है। यह आकर्षण का नियम है, जो आपके भीतर काम कर रहा है।

शक्ति और आप – The power and you

हर वस्तु हर चीज हर शब्द की अपनी फ्रीक्वेंसी होती है और मनुष्य की फ्रीक्वेंसी उसके किस्मत का फैसला करती है। यदि आप अच्छा सोचते हैं, अच्छा महसूस करते हैं। तो इसका मतलब यह है कि आपके पास सकारात्मक फ्रीक्वेंसी है। जो आपके तरफ सारी पॉजिटिव चीजों को खींचती है।

अब हम इसे उदाहरण से समझाते हैं मान लीजिए आप हमेशा अच्छा सोचते हैं, तो आपको चारों तरफ से अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी, अच्छी बातें सुनने को मिलेंगी। और आप बुरा सोचेंगे तो आप हमेशा बुरी खबरों का सामना करेंगे। तनाव महसूस करेंगे।

इसलिए अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करना बहुत जरूरी है। इससे आपका बिगड़ा हुआ काम भी बन जाता है।

इसलिए आप सकारात्मक फ्रीक्वेंसी फैलाईये और आप अपने जीवन में जैसा बनना चाहते हैं, वैसा बन जाइए। यह सब आपके ऊपर निर्भर है।

The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi

The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi

कन्क्लूजन

दोस्तों The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi से यह पता चलता है कि जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए सकारात्मक सोच रखना बेहद जरूरी है और बिजनेस में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए इन्हीं बातों को इस बुक में बताया गया है। और इसके अलावा यह भी बताया गया है कि हम अपनी धारणा जैसा रखते हैं, हमारे जीवन में भी वैसा ही होता है। इसलिए हमें अच्छी चीजें सोचनी चाहिए एवं अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :

Closing Remarks

तो दोस्तों इस आर्टिकल (The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi) में बस इतना ही आपको ये आर्टिकल (The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi) कैसी लगी हमें कमेन्ट कर के जरूर बताये। अगर आप इस बुक का कम्पलीट वीडियो समरी देखना चाहते है तो ऊपर दिए लिंक से देख सकते है। लेटेस्ट वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया

Wish You All The Best

1 thought on “The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi”

Leave a Comment